फर्जी अकाउंट बनाकर पीएम आवास योजना की आधी राशि हड़पी, अधिकारी ने घर पूरा होने की झूठी घोषणा कर फाइल बंद की

Jharkhand News, Fraud with Dalit mahila
Source: Google

Dalit woman cheated in Palamu: हाल ही में झारखण्ड के पलामू से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ एक मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति ने दलित महिला के साथ पैसो की बड़ी धोखाधड़ी करी इतना ही नहीं उसने फर्जी कागजत बनवाकर प्रधानमंत्री आवास के बनाने वाले मकान की भी फाइल बंद करवा दी. जब दलित महिला ने इस बाद का विरोध किया तो उसने महिला को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: जालौन में मकान खाली करने के नोटिस ने 62 दलित परिवारों पर कहर बरपाया, 95 साल से रह रहे ग्रामीण

दलित महिला के साथ पैसो को धोखाधड़ी

बीते दिन झारखंड (Jharkhand) से दलित उत्पीड़न (dalit oppression) की एक चौकाने वाली खबर सामने आई है, जहां मैया सम्मान योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पैसे का मामला सामने आया है. दरअसल, ये मामला पलामू के पांकी प्रखंड के लोहरसी पंचायत के लोहरसी भुइयां टोला गांव का है. जहां एक दलित महिला शीला देवी के साथ सरकारी योजना के पैसे देने के नाम पर एक व्यक्ति ने न केवल धोखाधड़ी की बल्कि फर्जी अकाउंट बनाकर उसे मिलने वाले सरकारी पैसों को भी हड़प लिया.

शीला देवी के पति सुरेंद्र भुइयां ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि मैया सम्मान योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर नियाजुल अंसारी नाम के शख्स ने फर्जी खाता बना कर शीला देवी के पैसे अपने खाते में डलवा लिए. कई बार बैंक के चक्कर काटने के बाद ग्रामीण बैंक के सीएसपी मैनेजर ने खुलासा किया कि नियाजुल अंसारी ने उसके पैसे निकाल लिए हैं.

और पढ़े: तमिलनाडु में छुआछूत की दीवार सवर्णों ने खड़ी की 200 फीट लंबी दीवार, दलितों को चप्पल पहनना मना

नहीं आए अकाउंट में पैसे

पीड़ित महिला ने बताया कि उसे मैया सम्मान योजना में मिलने वाले पैसे में दो बार 2400 की ट्रांसेक्शन दिखाई गई है लेकिन असल में उसने कोई पैसे नहीं निकाले. साथ ही प्रधानमंत्री आवाज योजना की भी पहली किस्त 40 हजार रुपये उन्हें मिले लेकिन 85 हजार रुपये की दूसरी किश्त के पैसे उनके अकाउंट में ही नहीं आए. शीला देवी ने बताया कि नियाजुल अंसारी ने उसके अंगूठा का निशान ले कर पासबुक और कागजात सब कुछ जबरन अपने पास रखा हुआ है.

फिलहाल शीला देवी का घर का निर्माण भी अधूरा है लेकिन फाइलों में घर पूरा हो गया है और ये दिखा कर फाइल बंद कर दिया गया है. मामला का खुलासा होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *