दलित परिवार पर हमला और उत्पीड़न, पुलिस ने दर्ज किया आरोपियों के खिलाफ मामला

Lakhimpur Kheri, Dalit caste discriminations
Source: Google

Lakhimpur news: बीते दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खेरी (Lakhimpur Kheri) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित महिला ने गाँव के कुछ लोगो पर उत्पीडन का मामला दर्ज करवाया है. महिला का कहना है की उन्होंने उसके और उसके पति के साथ मारपीट करी इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Also Read: Indore: दलित युवक को मौत की धमकी से तनाव, बेतमा में सैकड़ों लोगों का विरोध प्रदर्शन

दलित दंपत्ति के साथ मारपीट

समाज में आज सबको एकजुट करने की बात कही जाती है. लेकिन ये एकजुटता दलित समाज के साथ क्यों नहीं की जाती है. उनके साथ क्यों अक्सर समाज में भेदभाव मारपीट की जाती है. क्यों उनको समाज में खुल के जीने का हक़ नहीं है आखिर उनकी क्या गलती है जो उनको मनुवादी दबंग अपने पाव की जूती समझते है. ऐसा ही एक खबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से सामने आई है, जहां एक दलित दंपत्ति को कुछ लोगों ने न सिर्फ जातिसूचक गालियां दी बल्कि उन्हें मारपीट कर लहूलुहान भी कर दिया.

दरअसल यह मामला फजल नगर ग्रांट (Fazal Nagar Grant) पिपरहिया (Piprahia) का है, जहां एक दलित युवती नीतू पासी ने स्थनीय थाने में जाकर FIR कराई है. एफआईआर (FIR) में महिला ने बताया है कि उसे और उसके पति के साथ मामूली कहासुनी होने पर कुछ मनुवादी दबंगो ने उन्हें बुरी तरह से पीट दिया. जिसमे उनके पति को गंभीर चोटे भी आ गयी है.

Also Read: Mahoba: दलित बुजुर्ग को जातिसूचक गालियां देकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार नीतू ने बताया कि वो अपने पति कुलदीप कुमार पासी के साथ छोटे लालपुर चौराहे (Chhota Lalpur Crossing) पर दवा लेने गई थी लेकिन तभी वहां पर रणवीर सिंह राजा, बक्सी सिंह और गुरुमुख सिंह पहुंच गए. वे लोग किसी बात पर कुलदीप से बहस करने लगे, जिसके बाद ये बहस इतनी बढ़ गई कि तीनों ने वहीं कुलदीप को पीटना शुरु कर दिया.

तभी बीच बचाव करने गई नीतू को भी मनुवादियों ने कई थप्पड़ मारे, जिससे वो बीच सड़क पर ही गिर गई. मारपीट के दौरान तीनों आरोपी लगातार जातिसूचक गालियां भी दे रहे थे. नीतू ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आरोपियो की खोजबीन जारी है. इसके अलवा पीड़ित महिला को पुलिस ने आश्वासन दिया है और कहा कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *