Handicapped girl gang raped: बीते दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ 13 साल की दलित नाबालिग मासूम दिव्यांग बच्ची के साथ गाँव के की 3 युवको ने उसके साथ गैंगरेप (gang rape) किया और फिर उसे बुरी हालत में मरने के लिए छोड़ गए. जिसके बाद जब पीड़िता की बहन ने उसके घाल अवस्था में देखा तो उसने अपनी बहन से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: बीएनएस धारा 168: सैनिक, नाविक या वायुसैनिक द्वारा प्रयुक्त वर्दी या टोकन पहनना – दंडनीय अपराध
दलित दिव्यांग बच्ची के साथ गैंगरेप रेप
जब भी देश में जमीनी स्तर पर किसी दलित के साथ उत्पीड़न होता है तो उसे सब मिलकर दबाने की कोशिश करते हैं. चाहे उन्हें दबाने में रसूखदार मनुवादियों का हाथ हो या फिर प्रशासन का कई बार तो ऐसा देखा गया है कि पुलिस थानों में उनके मामले तक जल्दी दर्ज नहीं किए जाते. छोटे छोटे विवाद को बड़ा रूप देकर दलितों का उत्पीड़न करना तो जैसे भारत में ट्रेंड ही बनता जा रहा है. सरकार दलित उत्पीड़न रोकने का दिखावा तो करती है लेकिन असल में जमीनी हकीकत बेहद ही पीड़ादायक और घिनौनी है. हर रो दलित महिलाओ के साथ अत्यचार रेप होता है. लेकिन सरकार मूक बनी रहती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के हजरतगंज थाने से सामने आया है. जहाँ दलित नाबालिग 13 वर्षीय किशोरी के साथ 3 युवको ने सामूहिक बलात्कार किया है.
दरअसल, पीड़िता की बड़ी बहन ने मंगलवार सुबह अपनी बहन को घायल अवस्था में देखा और उससे पूछा तो किशोरी ने सारी घटना की के बारे में बताया. जिसके बाद हजरतगंज थाने पीड़िता की बड़ी बहन ने आरोपियों के खिलाफ स्थनीय थाने में जाकर मामला दर्ज कराया गया. वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत दर्ज कराने वाली लड़की ने बताया कि वह हजरतगंज इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. उसकी दिव्यांग छोटी बहन भी उसके साथ रहती है. उसने बताया कि हर दिन की तरह सोमवार रात भी सभी देर रात सो गए. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन लड़के उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. देर रात बहन घर आकर चुपचाप लेट गई. उसने किसी को कुछ नहीं बताया.
कपड़ो में खून और शरीर में चोट
लड़की ने बताया कि जब उसने अपनी बहन को बुरी तरह लहूलुहान पाया और उसके शरीर पर कई चोटें थीं, तो उसने पूछा कि ये चोटें कैसे लगीं तो उसने लड़कों की तरफ इशारा किया। इस घटना के बारे में पुलिस कमिश्नर विकास जायसवाल ने बताया कि इस अपराध की शिकायत गंभीर धाराओं में दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता लगाया जा रहा है कि क्या उन्हीं लड़कों ने उसके साथ बलात्कार किया था या नहीं. यह कोई और भी हो सकता है, क्योंकि लड़की अभी कुछ भी ठीक से नहीं बता पा रही है. ऐसे में पूरी पुष्टि होने के बाद आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
और पढ़े: चुनाव आयोग के अधिकारों को मजबूत करती BNS धारा 169: जानिए इसके मुख्य बिंदु