Lucknow news: हाल ही में यूपी (U.P) के लखनऊ (Lucknow) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित महिला के साथ एक व्यक्ति ने 6 लाख रूपये की धोखाधड़ी करी है. इतना ही नहीं उसे जब उसने उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करी तो उसे जातिसूचक गलियां देकर भगा दिया गया. जिसके बाद महिला ने थक हारकर पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: दलितों के दम पर बिहार की सत्ता का रास्ता? सियासी दलों के वादों की बौछार
दलित महिला के साथ धोखाधड़ी
भारत में दलित समुदाय (Dalit Community) को अक्सर सामाजिक और आर्थिक शोषण का सामना करना पड़ता है. झूठे वादे या प्रलोभन देकर उन्हें ठगा जाता है, जिससे वे गरीबी और शोषण के जाल में और गहरे धँस जाते हैं. यह न केवल धोखाधड़ी है, बल्कि उनके मानवाधिकारों का भी उल्लंघन है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ से खबर आई है. जहाँ एक जहां दलित महिला के साथ 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है.
दरअसल, ये मामला लखनऊ (Lucknow) के सरोजनीनगर शिवमंगल कॉलोनी (Sarojininagar Shivmangal Colony) का है. जहां अनीता रावत नाम की महिला ने श्याम सिंह नाम के व्यक्ति पर 6 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया. महिला ने बताया कि उसने श्याम सिंह को 12 लाख रुपए दिए थे, लेकिन वो अब पैसे देने में आनाकानी करने लगा, जिसके बाद पिछले साल सीओ कैंट कार्यालय में एक समझौता कराया गया था, जिसके आधार पर श्याम सिंह ने 6 लाख रुपए का चेक दिया और 85 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर किए थे.
महिला ने दर्ज करवाई के खिलाफ FIR
लेकिन श्याम सिंह का दिया हुआ चेक भी बाउंस हो गया जिसके कारण महिला को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. महिला ने जब श्याम सिंह से इसकी शिकायत की और बताया की जो चेक उसने दिया था वो बाउंस हो गया है. तो उसने और उसकी पत्नी ने उसे जातिसूचक गलियां दे कर भगा दिया. महिला ने तंग आकर एसीपी (S.P) कृष्णानगर (Krishnanagar) में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वो लोग न तो पैसे लौटा रहे है, और न ही उसका फोन उठा रहे है.
जिसके बाद एसीपी कृष्णानगर के आदेश पर सरोजिनी नगर थाने में श्याम सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है और पीड़ित महिला को आश्वासन दिया है. जल्दी ही वो पूरे ममाले की जाँच कर आरोपी को गिरफ्तार कर अरोपी की खिलाफ चार्जसीट दर्यर करेंगे.