Morena massacre: मायावती का भाजपा पर तीखा वार, दलित अत्याचार पर उठाए सवाल

Maywati Statemen, Morena massacre
Source: Google

Morena massacre: हाल ही में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रमुख आशुतोष ने मुरैना हत्याकांड को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र और राज्य को लेकर संयुक्त राष्ट्र को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ ने लिखा, “मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान एक दलित युवक की हत्या और कई लोगों के घायल होने की घटना दुखद और बेहद निंदनीय है। मध्य प्रदेश में लगातार ऐसी जातिवादी घटनाएं हो रही हैं, जो बेहद चिंता का विषय है।” तो चलिए आपको इस लेख में बताते है मायावती ने क्या कहा?

और पढ़े: Akash Anand News: मायावती के ‘उत्तराधिकारी’ ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी, आकाश आनंद ने लपेट दिया

केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर साधा निशाना

बसपा की प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और आशुतोष ने उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार के मामले में भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराध सबसे अधिक हो रहे हैं। वही बसपा अध्यक्ष वही आशुतोष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आरक्षण और आजादी छीन रही है और सत्ता संरक्षित प्रभुत्ववादी सोच के कारण दलितों और वंचितों के साथ अन्याय चरम पर है।

साथ ही मायावती ने आगे कहा, “देश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार हो रही हैं। केंद्र और राज्य सरकारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।” वही मायावती ने मध्य प्रदेश सरकार से इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि वे दलितों पर हो रहे अत्याचार और महापुरुषों के अपमान की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो दलित समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

और पढ़े: दलितों पर राजनीति, मायावती ने SP पर लगाया बड़ा आरोप

मुरैना में हुई घटना पर फूटा गुस्सा

दरअसल, बीते मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इन घटनाओं को लेकर एक लंबी अपने सोशल हैंडल x पोस्ट में मायावती ने लिखा कि संविधान निर्माता भारत रत्न पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर इस बार देश के कई राज्यों में उनकी प्रतिमा का अनादर किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों व जुलूसों पर सामंती तत्वों द्वारा किए गए हमलों में कई लोगों के मारे जाने की घटनाएं अति-शर्मनाक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *