समाजवादी पार्टी के विधायक का बयान दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक समाज खुद को असहज महसूस कर रहा

Dalit Samaj
Source: Google

Muhammadabad Gohna news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)मुहम्मदाबाद गोहना (Muhammadabad Gohna) से खबर सामने आई है. जहाँ सपा विधायक ने अपने बयान में दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यक समाज एक अहम मुद्दे को उजागर किया है. उनका कहना है कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों से जुड़े कुछ नेताओं और समूहों का मानना ​​है कि इन समुदायों के लोग मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों में सहज महसूस नहीं कर रहे हैं. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

विधायक राजेंद्र कुमार ने आरोप

भारतीय राजनीति में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों, प्रतिनिधित्व और सुरक्षा को लेकर अक्सर बहस छिड़ी रहती है. ऐसे बयान अक्सर इन समुदायों के मुद्दों को उठाकर उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के मुहम्मदाबाद गोहना से सामने आया है. जहाँ  स्थानीय विधानसभा के अब्दुल्लापुर नसोपुर (Abdullahpur Nasopur) स्थित चौहान बस्ती (Chauhan Basti) में विधानसभा अध्यक्ष अमन अहमद की अध्यक्षता में हुई समाजवादी पार्टी की बैठक में भी कुछ ऐसा ही हुआ. इसमें राज्य और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की निंदा की गई.

वही सपा विधायक राजेंद्र कुमार (SP MLA Rajendra Kumar) ने आरोप लगते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय असहज महसूस कर रहे हैं. आज चुनाव आयोग भी सत्ताधारी दल का तोता बन गया है. निष्पक्ष चुनाव के बजाय धांधली करके लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी चुनाव प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने का कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है. यह लोकतंत्र का खुला उल्लंघन है. इसके अलवा उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 18 हज़ार हलफनामों के ज़रिए चुनाव आयोग से शिकायत की, लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई क्या इसी तरह से सरकार आगे बढ़ती रहेगी.

पीडीए समाज की सरकार

दूसरी और इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ अशांति का माहौल है. साथ ही उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की आने वाले साल यानी 2027 में यूपी के पूर्व मुख्यमत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए समाज (PDA Community) की सरकार बनने जा रही है.

वही बैठक में धर्म प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार बेलगाम हो गई है.  सरकार को गरीबों, मजदूरों, छात्रों, नौजवानों, दुकानदारों, बुनकरों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा सरकार स्कूलों को खोलने के बजाय बंद कर रही है उनको दलित समाज से कुछ लेना-देना नहीं हैं. वो सिर्फ चुनाव के समय पर दलित समाज को लोभ-लालच दे देती है. आपको बात दें इस बैठक में कई बड़े विधयक और कार्यकर्ता शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *