मुस्लिम युवक ने दलित युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की, हिंदू संगठनों ने किया खुलासा

Dalit teenager die
Source: Google

हाल ही में मध्य प्रदेश के दामोह से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ मुस्लिम युवक ने जबरन दलित युवती के को परेशान कर अपहरण की कोशिश की, जिसके बाद तंग आकर दलित युवती ने हिंदू संगठनों की मदद ली और हिंदू संगठनों नेमुस्लिम युवक को रंगेहाथों पकड़ा लिया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: यूपी में दबंगों का कहर: शरीर छूने पर हुआ विवाद, बीच सड़क दलित युवकों को लाठी-डंडों से पीटा

धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश

आखिर कब तक दलित महिलाओ के साथ अत्यचार, मारपीट, भेदभाव और रेप जैसी घटनाये होती है. हर रोज तमाम ऐसी खबरे सामने आती है लेकिन दलित महिलाये कही भी सुरक्षित नहीं है. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के दामोह से सामने आया है, जहां एक दलित युवती के साथ जबरन लव जिहाद करके धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आया है. ये घटना दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र का है, जहां इरफान नामक एक शख्स पिछले काफी समय से एक दलित युवती को परेशान कर रहा था. महिला उसे इग्नोर कर रही थी लेकिन वह नहीं माना.

इसके बाद तंग आकर दलित महिला (Dalit Women) ने हिंदू संगठनों (Hindu organizations) को इसकी सूचना दी थी. बुधवार को दलित युवती किसी काम से बाहर जा रही थी, तभी इरफान ने उसका रास्ता रोका और उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगा. युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो जबरन उस पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बना रहा था लेकिन तभी मौके पर पहुंचे बजरंग दल और हिंदू संगठन के लोगों ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया.

और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 203, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें

चकमा दे कर भाग निकला आरोपी 

हालांकि, इरफान उन्हें चकमा दे कर भाग निकला लेकिन दलित युवती ने हिंडोरिया पुलिस थाने में आरोपी इरफान के खिलाफ छेड़छाड़ और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया है. औऱ पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में बजरंग दल जिला संयोजक गोलू चौबे ने खुलासा किया कि लव जिहाद को बढ़ावा देने में हिंडोरिया के शासकीय अस्पताल के पास मौजूद टपरे में रहने वाली कुछ मुसलमान औरतें भी शामिल हैं, जो गरीब और लाचार हिंदू महिलाओं को मुसलमान बनाने के लिए उनका ब्रेन वॉश करती हैं. जिसके बारे में भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *