Odisha News: हाल ही में ओडिशा के गंजम जिले में कंगारू दरबार लगने की खबर सामने आई है। जहां दो दलित युवकों को मवेशी तस्करी के शक में पहले तो बेरहमी से पीटा गया और फिर उनके आधे सिर मुंडवा दिए गए और उन्हें घुटनों के बल बैठाया गया। इतना ही नहीं, उन्हें घास खाने और गंदे नाले का पानी पीने पर मजबूर किया गया। वही इस घटना की समाज में कड़ी निंदा की जा रही है जिसके अब इस मामले में राहुल गाँधी ने अपनी प्रतिकिर्या देते हुए कहा , “यह देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं।” तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है हैं।
दलितों युवको के साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार
दलितों पर अत्याचार कोई नई बात नहीं है, वे प्राचीन काल से ही ऐसे अत्याचारों का सामना करते आ रहे हैं, कभी उन्हें पूरे गांव के सामने अपमानित किया जाता है, कभी उनका पानी-हुक्का काट दिया जाता है, कभी उन्हें गांव में पीटा जाता है और अपमानित किया जाता है, जी हां, ओडिशा के गंजाम जिले के धाराकोट थाना अंतर्गत खारीगुम्मा गांव में रविवार को ऐसा ही मामला सामने आया है। ग्रामीणों के गुस्से का शिकार बने दो दलित युवक धाराकोट प्रखंड के सिंगीपुर गांव के बुलु नायक और बाबुला नायक हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबुला अपने चचेरे भाई बुलु के साथ अपनी बेटी के दहेज के लिए गाय खरीदने हरिपुर गांव गए थे। वहां से तीन गाय खरीदने के बाद वे सिंगीपुर गांव जा रहे थे, तभी खारीगुम्मा गांव के रास्ते में कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्हें उन पर मवेशी तस्कर होने का शक था और इतना ही नहीं उन्होंने पैसे की मांग की। लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उन्हें बेरहमी से पीटा गया और जातिवादी गालियां दीं, जिसके बाद उन्हें पास के एक सैलून में ले जाया गया और उनके आधे सिर मुंडवा दिए गए। जब प्रभावशाली लोगों का इससे भी मन नहीं भरा, तो उन्होंने दोनों को घुटनों के बल पर बैठाया और खारीगुम्मा से जाहरा गांव तक दो किलोमीटर तक ले गए। इसके अलवा उन्हें घास खिलाने के साथ-साथ जबरन सीवेज का पानी भी पिलाया गया।
दलित युवकों ने दर्ज करवाई शिकायत
जिसके बाद दोनों युवकों ने स्थानीय थाने में जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की और पीड़ितों को सिर और पीठ में चोट लगने के कारण धारकोट पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। थाना प्रभारी चंद्रिका स्वाईं ने बताया कि इसमें सात से आठ लोग शामिल हैं। वहीं थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि ऐसी शर्मनाक घटना के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। फिलहाल एक व्यक्ति को थाने में हिरासत में लिए जाने की खबर है।