दलित युवक गणेश की मौत पर बवाल: गुरुग्राम में कांग्रेस ने न्याय, मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Hisaar News, Dalit child die
Source: Google

Police accused of murder in Hisar: कुछ दिन पहले हिसार में एक दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसकी मौत पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है और गुरुग्राम (Gurgram) में विरोध प्रदर्शन किया है. मृतक युवक की पहचान गणेश के रूप में हुई है, जिसकी पुलिस हिरासत में छत से धक्का दिए  जाने के बाद मौत हो गई. इस घटना के बाद दलित समुदाय और विभिन्न राजनीतिक संगठनों में आक्रोश है. वही बीते दिन कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के कार्यकर्ताओ ने भी गुरुग्राम एससी सेल (SC Cell) ने गुरुवार को गुरुग्राम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: दलित कलाकार के साथ दुर्व्यवहार का मामला, कन्नड़ संस्कृति विभाग की निदेशक पर FIR की मांग

न्याय की गुहार लगाते हुए धरना प्रदर्शन

रअसल, हरियाणा (Haryana) में 16 साल के वाल्मीकि समाज (Valmiki Society) के युवक गणेश वाल्मीकि को पुलिस ने छत से फेंक दिया था और उनकी मौत हो गई थी. अब यह पूरा मामला राजनीतिक रूप ले चुका है. 7 जुलाई को नशे में धुत्त पुलिस वालो ने डीजे बजाने के कारण दलित युवक के साथ ऐसी क्रूरता की थी. मृत नाबालिग दलित बच्चे को न्याय दिलाने के लिए 10 दिनों से उसके परिवार वाले लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार के सामने अपनी 5 मांगें रखी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने अब उनकी पांचों मांगों को मान लिया है. हरियाणा सरकार (Haryana government) में मंत्री कृष्ण बेदी और बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की मध्यस्थता में इसे सुलझाया जा सका है.

रिपोर्ट्स की मानें तो विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की मध्यस्थता से मृतक गणेश के पिता समेत विरोध कर रही कमेटी के शिष्टमंडल ने बीते दिन गुरुवार को चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत कराया. मुख्यमंत्री से बातचीत में पीड़ितों की पांच मांगें मानी गई हैं. बताया जा रहा है कि सीएम के साथ हुई बातचीत से परिवार संतुष्ट हो गया है और आज शुक्रवार को मृतक का अंतिम संस्कार होना है. गणेश के पिता विक्रम और चाचा दिनेश ने भी कहा कि सीएम से मिलने के बाद सहमति बन गई है. वही इस बात को लेकर कांग्रेस एससी सेल ने गुरुवार को गुरुग्राम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और मृतक के लिए न्याय की गुहार लगायी.

और पढ़े: दलित युवक से मारपीट जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया, तीन लोगों पर एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज

गुरुग्राम में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें, इस घटना के विरोध में गुरुग्राम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से गणेश के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवज़ा और सरकारी नौकरी देने की माँग की है. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार दलितों पर अत्याचार रोकने में नाकाम रही है और पुलिस मनमानी कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाए और दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की माँग की. वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मामले की निष्पक्ष जाँच की माँग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी माँगें नहीं मानती है, तो आंदोलन तेज़ किया जाएगा.

हालांकि, इस मामले में एडीजीपी ने आरोपी पुलिसवालों का बचाव करते हुए कहा है कि उनकी कोई गलती नहीं है. अब ऐसे में देखना यह होगा कि दलित नानाबालिग को छत से फेंकने वाले उन पुलिसकर्मियों पर सरकार की ओर से क्या कार्रवाई होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *