Prayagraj crime: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक दलित किशोरी (Dalit minor girl) को पैसे का लालच देकर पहले प्रयागराज, फिर और उसके बाद आरोपी केरल ले गए जहाँ उसे जबरन इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया जा रहा है और आतंक गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जा रही है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: प्रयागराज बवाल पर चंद्रशेखर आज़ाद का बयान, CM हाउस घेराव की चेतावनी और CBI जांच की मांग
लड़कियों को फंसाकर करता था ब्रेनवॉश
दलित समुदाय (Dalit Community) से जुड़ी खबरें अक्सर समाज में भेदभाव (Discrimination in society) और अन्याय की कड़वी सच्चाई सामने लाती हैं. लेकिन पिछले 24 घंटों में कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जो न सिर्फ चौंकाने वाली हैं बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर भी करती हैं. जातिवाद से तंग आकर दलितों के धर्म परिवर्तन करने के कई मामले तो आपने सुने होंगे लेकिन मौजूदा समय में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. खबर है कि उत्तर प्रदेश से एक दलित का अपहरण करके उसे यहां से करीब 2700 किलो मीटर दूर ले जाया गया और वहां उस दलित को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया गया.
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के प्रयागराज (Prayagraj) से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक दलित नाबालिक लड़की (Dalit minor girl) का न सिर्फ अपहरण किया गया बल्कि उसे सैकड़ों किलोमीटर दूर केरल ले जाया गया, किशोरी के मुताबिक, कैफ उसे बाइक से प्रयागराज स्टेशन तक लेकर गया और रास्ते में अश्लील हरकत की। बाद में दरकशा उसे दिल्ली होते हुए केरल ले गई जहां उसे जबरन इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर भी किया गया है. इतना ही नहीं इस नाबालिक दलित बच्ची को जिहादी आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग दी जा रही थी लेकिन नाबालिक उनके चंगुल से बच निकली और केरल पुलिस ने घर वापसी में उस बच्ची की मदद की.
और पढ़े: मायावती का योगी सरकार पर हमला: 3500 दलित छात्रों की शिक्षा को लेकर जताई गहरी चिंता
पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मामले में फूलपुर पुलिस (Phulpur Police) ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तिलहट गांव (Tilhat Village) की दरकशा बानो और उसके सहयोगी कैफ को गिरफ्तार किया है. मुकदमा में धमकी, अपहरण, जातिसूचक गालियां देने की धाराएं शामिल की गई हैं। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि दरकशा बानो का एक बड़ा संगठन है, जो गरीब परिवार की लड़कियों को पैसे का प्रलोभन देती है। इसके बाद उनका ब्रेनवाश करके मतांतरण कराती है। वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले संगठन के लिए काम करती है। हालांकि, यह अभी तक क्लीयर नहीं हुआ है कि दरकशा का यह गिरोह अब तक कितने लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है.