Prayagraj: ग्राम प्रधान ने कराई नाबालिग दलित लड़की की जबरन शादी, आरोपी गिरफ्तार

Dalit girl forcefully married, Uttar crime news
Source: Google

Prayagraj news: हाल ही में यूपी (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित नाबालिग लड़की (Dalit minor girl) की जबरन शादी कराने के आरोप में एक ग्राम प्रधान को पुलिस ने हिरासत में लिया है. तो चलिए आपो इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: लापरवाही की हद: दलित बस्ती में तीन माह से जर्जर ट्रांसफार्मर, बिजली विभाग बेखबर

नाबालिग लड़की की जबरन शादी

मनुवादी मानसिकता वाले लोग सदियों से दलित समुदाय पर अत्याचार करते आ रहे हैं. कभी वो दलितों को मैला ढोने के लिए मजबूर करते हैं, कभी गंदगी साफ़ करने के लिए, तो कभी दलित महिलाओं को चाकू दिखाकर डराते हैं और उनके साथ कुक्र्त्य करते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सामने आया है. जहाँ एक दलित नाबालिग लड़की के साथ गाँव के प्रधान से जबरदस्ती करी है.

पीड़िता के पिता का अरोप

दरअसल, प्रयागराज के गंगापार में बीते दिन एक नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है. आरोप है कि ग्राम प्रधान ने लड़की की उसी गांव के एक युवक से मंदिर में जबरन शादी करवा दी. यह मामला तब सामने आया जब लड़की के पिता ने इस घटना की शिकायत  मऊआइमा पुलिस थाने में दर्ज कराई. पीड़िता के पिता ने आरोप लगते हुए कहा कि अक्सर उसके परिवार को मनुवादी परेशान करते हैं और आज उसकी बेटी के साथ इस घटना को अंजाम दे दिया गया हैं.

और पढ़े: UP rape case: फोन कर किशोरी को बुलाया, फिर बहला फुसलाकर किया दुष्कर्म आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपी प्रधान पुलिस हिरासत में

आपको बता दें, वही पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए आरोपी प्रधान को हिरासत में ले लिया है और प्रधान से पूछताछ कर रही है. अभी तक इस मामले में ग्राम प्रधान ने किसी भी तरह का कि कोई सफाई नहीं दी है न कोई बयान सामने आया है. वह इस काम में शामिल होने से साफ़  इनकार कर रहे हैं. इसके अलवा मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर पंकज अवस्थी ने बताया कि आरोपित ग्राम प्रधान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की हर तरीके से जांच हो रही है. अगर मामला सही पाया गया तो आरोपित के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक दलित समुदाय के साथ ऐसी घटनाएं होती रहेंगी? दलितों को न्याय कब मिलेगा, दलित खुले आसमान के नीचे आज़ादी से कब जी पाएंगे? अब देखना होगा कि क्या होता है? क्या आरोपी के खिलाफ करवाई होती है या फिर ये मामला भी युही रफा-दफा कर दिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *