Brutal murder of a Dalit youth: राजस्थान (Rajasthan) के कुचामन (Kuchaman) जिले से हाल ही में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहाँ एक दलित युवक के साथ उंच जाति के युवक से मामूली बहस के कारण उसकी निर्दयता से पिटाई आर दी गयी जिसके बाद इलाज के दौरान दलित युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत के बाद से पीड़ित परिवार और स्थनीय लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
और पढ़े: खेत में चारा काटने गई दलित नाबालिग से गैंगरेप, मां ने वीडियो के आधार पर दर्ज कराई FIR
दलित युवक की बेरहमी से पिटाई
ऐसा लगता है कि जैसे भारत की कानून व्यवस्था अब संविधान पर नहीं चलती बल्कि कुछ जातिवादी आतंकियों के इशारों पर चलती है। जिस देश में कानून सबके लिए बराबर माना गया है। लेकिन वहां दलित समाज के साथ ऐसा नहीं है कभी किसी पुलिस कस्टडी में दलित युवक की मौत हो जाती है, तो कही मनुवादी बेवजह दलितो की इस कदर पिटाई कर देते है कि उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता हैं। ऐसा ही दलित उत्पीड़न का एक मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दलित युवक को चप्पलों से पीटा
दरअसल, ये घटना कुचामन जिले के मकराना बोराबड़ क्षेत्र की है, जहां एक दलित युवक अशोक मेघवाल की देर रात काम से लौटते वक्त राकेश आंवला नाम के युवक से बहस हुई और उसने दलित युवक को चप्पलों से पीटा, लेकिन फिर भी उसका मन नहीं भऱा तो उसने अपने साथियों को बुला लिया और सबने लाठी डंडो से पीटा। घायल अवस्था में अशोक को कुचामन सिटी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालात को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
अशोक की मौत से उसके परिवार और ग्रामीणों में काफी रोष फैल गया और वो लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूत्रो की माने तो मकराना पुलिस से मुख्य आरोपी राकेश आंवला को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश जारी है। वहीं ग्रामीणों ने डिमांड किया है कि जब तक सबकी गिरफ्तारी नहीं होती तब तक अशोक का अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा।
वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार मकराना पुलिस ने वीडियो में नजर आ रहे मुख्य आरोपी राकेश को हिरासत में ले लिया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाइश देने और स्थिति को शांत बनाए रखने में जुटी है।