दलित लड़कियों पर पुणे पुलिस का अत्याचार, घर से ले जाकर 4 घंटे किया टॉर्चर

Pune news, Assault With Dalit Girls
Source: Google

Caste Discrimination with Dalit Girls: हाल ही में महाराष्ट्र (Maharashtra) पुणे (Pune) के कोथरुड (Kothrud) से चौकाने और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ पुलिस वालों की बर्बरता से पूरा दलित समाज हिल गया है. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार पुलिस वालो ने एक दलित लडकियों को जबरन उठा कर उसके 4 घंटे तक पुलिस स्टेशन में प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं उन सभी लड़कियों जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया गया. वही अभी तक इस मामले में कोई अधिकारिक करवाई नहीं हुई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: बुलंदशहर में अवैध स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज, जांच करने गई महिला अधिकारी और दलित कर्मचारी से अभद्रता

दलित लड़कियों के साथ शोषण

दलित महिलाओं और लड़कियों पर समाज में वर्षों से अत्याचार और शोषण होता आ रहा है. समाज में समानता की बात तो की जाती है, लेकिन आज भी दलित महिलाओं को अत्याचार सहना पड़ता है. मनुवादी मानसिकता वाले लोग आज भी उन्हें अपनी दासी समझते हैं. अगर ये महिलाएं अपनी शिकायत लेकर थाने जाती हैं, तो उन्हें वहाँ भी न्याय नहीं मिलता. उनके साथ वहाँ भी बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया जाता है. दलित महिलाओं के साथ भी यही स्थिति है. ऐसा ही दलित उत्पीड़न का एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहां पुलिस वालों की बर्बरता से पूरा दलित समाज हिल गया है.

दरअसल, ये घटना पुणे के कोथरुड पुलिस स्टेशन की है, जहां पुलिसवालों द्वारा 3 दलित लड़कियों के साथ शोषण करने की खबर सामने आई है. पीडित दलित लड़कियों के मुताबिक पुलिस ने उन्हें जबरन घर से उठा लिया. पीड़िता ने बताया कि स्टेशन के ऊपरी कमरे में उन्हें करीब चार घंटो तक प्रताड़ित किया गया था. पुलिस वालो ने लड़कियों पर वैश्यावृत्ति का आरोप लगाया और जातिवादी गालियां देते हुए उन पर अश्लील टिप्पणियां की.

और पढ़े: U.P: साइड न देने पर दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, गला दबाकर मारने का आरोप

दलित लड़कियों वैश्यावृति का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी में पीड़िता के मुताबिक पीएसआई कामठे, कांस्टेबल शिंदे, साइबर पुलिस सनप समेत कई पुलिसकर्मी इसमें शामिल है. पीड़ित दलित किशोरियों ने बताया कि वे लोग अकेली रहती हैं इसलिए उन पर वैश्यावृति का आरोप लगाया औऱ लड़कियों के एक साथ रहने के कारण उन्हें समलैंगिक भी कहा गया. पीड़ित लड़कियों ने कहा कि उनका यौन शोषण भी किया गया. उन्होंने पुलिसवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमें गंदी तरह से छू रहे थे और हमारे साथ मारपीट भी की गई. सभी पुलिस वाले हमारे साथ होने वाले अत्य़ाचार को होते हुए देख रहे थे और हँस रहे थे. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *