Raibareli News: खेत से पशु हटा रही दलित महिला पर टूट पड़े ‘जातिवादी’, बीच-बचाव करने आए बेटे को भी नहीं बख्शा

Solan News, Raibareli news
Source: Google

Raibareli News: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raibareli) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दलित (Dalit) महिला अपने खेत से गाय-भैंस हटा रही थी, तभी गांव के कुछ दबंगों ने उस पर बेरहमी से हमला कर दिया और जब उसका बेटा उसे बचाने के लिए बीच-बचाव करने पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इतना ही नहीं, उसे जातिसूचक गालियां (Caste-specific slurs) भी दी गईं। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है।

और पढ़े: Ballia News: दलित परिवार की शादी में एक बार फिर दबंगों ने मचाया तांडव, मचा कोहराम

गाय-भैंस हटा रही दलित महिला के साथ मारपीट

ऐसा लगता है कि भारत में दलित होना गुनाह हो गया है। देश के हर हिस्से में हर पल दलितों को सताया जाता है और खबरें सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन न तो सरकार इसे रोकने के लिए कोई कदम उठाती है और न ही दलित उत्पीड़न (रुकने का नाम लेता है। मनुवादी विचारधारा (Manuvadi ideology) के लोग आज भी दलितों को अपनी जूती ही समझते हैं। कभी उनके चेहरे पर पेशाब करते हैं तो कभी उनकी बरात पर हमला कर देते हैं पुलिस भी दलितों को बचाने के बजाय उन पर ही ज्यादती कर देती है। जी हाँ ऐसा ही एक मामला फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raibareli) के सलोन क्षेत्र (Salon Area) से सामने आया है जहाँ दलित महिला के साथ मारपीट की गयी

दरअसल, बीते दिन यानी 25 जून को खम्हरिया पूरे कुशल निवासी विनीता पासी नाम की दलित महिला सुबह करीब 8 बजे अपने खेत से गाय-भैंसों को निकाल रही थी। इसी दौरान गांव के कुछ दबंग युवक वहां पहुंचे और दलित महिला विनीता के साथ गाली-गलौज (Abuse) करने लगे। जब विनीता ने इसका विरोध किया तो उन दबंगों ने महिला को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटना शुरू कर दिया. जिसके बाद विनीता की चीख-पुकार सुनकर उसका बेटा आलोक उसे बचाने आया। लेकिन आरोपियों ने आलोक पर भी लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत स्थानीय थाना सलोन में दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए पीड़िता को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें यह घटना रायबरेली जिले में कथित तौर पर जाति आधारित भेदभाव से प्रेरित हिंसा की एक परेशान करने वाली घटना को उजागर करती है। हमलावरों की पहचान और पीड़ितों की मौजूदा स्थिति के बारे में आगे की जानकारी का इंतजार है। स्थानीय अधिकारियों से मामले की गहन जांच करने की उम्मीद है।

और पढ़े: Jhajjar-Bahadurgarh News: दलित कोच हरिओम की शिकायत पर पंचायत मंत्री हुए सख्त, अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *