Forced marriage with a Dalit girl: हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) के चुरू जिले (Churu District) से इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ एक 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ नौकरी का झांसा देकर जबरन शादी करी और फिर हर दिन उसके साथ दुष्कर्म (Raped) किया. जब पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में इस मामले के शिकायत दर्ज की तो छानबीन के बाद दोनों को पंजाब (Punjab) से बरामद किया गया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: AAP विधायक को कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, दलित महिला से की थी बदसलूकी
नौकरी के बहाने दलित लड़की के साथ दुष्कर्म
भारत में दलित शब्द कुछ इस तरह से होता जा रहा है जैसे वो हमारे बीच रह रहे लोगो के लिए नहीं बल्कि किसी परजीवी के लिए इस्तेमाल होता हो। आये दिन जातिगत भेदभाव के नाम पर दलितों के साथ मारपीट, हत्या, जैसी घटनायें आम हो गई है, जहां न तो प्रशासन कुछ करता है औऱ न ही सरकार मदद के लिए कोई ठोस कदम उठाती है जिस कारण दबंगों बेख़ौफ़ घूम रहे है. ऐसा ही एक दलित उत्पीड़न मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां एक नाबालिक दलित लड़की के साथ नौकरी का झांसा देकर जबरन शादी करने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
दरअसल, ये घटना चुरू जिले में हुई है, जहां 12 वी में पढ़ने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की को एक शादीशुदा आदमी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे जबरन अगवा किया और फिर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी सोनू उसे पंजाब के अमृतसर ले गया, जहां उसने एक मंदिर में जबरन दलित युवती से शादी भी की, जबकि आरोपी सोनू पहले से ही शादीशुदा था.
और पढ़े: Mainpuri: दलित महिला से दबंगों ने आम रास्ते पर लगवाई झाड़ू, सोशल मीडिया वीडियो वायरल
पीड़िता ने लगायी इंसाफ की गुहार
इस संबंध में पीड़िता के पिता ने नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट स्थनीय थाने में केस दर्ज कराया था, साथ उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी साल की बेटी सुबह घर से कम्प्यूटर कोर्स करने करने की बात कहकर घर से निकली थी. जिसके बाद खोजबीन के बाद ने 25 अगस्त 2025 को दोनों को पंजाब (Punjab) से बरामद किया गया. उसके बाद पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया…पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण, दुष्कर्म, धोखाधड़ी और एससी-एसटी एक्ट (SC/ST ACT) के तहत कई संगीन धाराओं (Section) के तहत मामले को दर्ज करके आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.