Rajasthan: दलित छात्र को पीटने के आरोप में ABVP कार्यकर्ताओं पर SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा

Dalit student beaten up
Source: Google

Jodhpur news: हाल ही में राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से इंसानियत को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। जहाँ एक दलित युवक को कॉलेज कैंपस के कुछ युवको ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि वो किसी कारण की वजह से बीजेपी नेता सतीश पूनिया के स्वागत के लिए नहीं आ पाया। मारपीट की इस घटना में दलित युवक की ऊँगली टूट गयी है और युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। वही सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं।

दलित युवक के साथ मारपीट

बाबा साहब आंबेडकर ने जब संविधान लिखा था तब उन्होंने एक विकसित भारत की कल्पना की थी। लेकिन उसमें उन्होंने देश के हर एक तबके को शामिल किया था। और खासकर दलितों को बराबरी देने का सपना सजाया था लेकिन आज भले ही बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान तो है लेकिन उनका सपना शायद चूर चूर हो रहा है। जी हाँ, हर दिन दलितों के साथ मारपीट अत्यचार के मामले सामने आते है आज भी दलितों के साथ भेदभाव जारी है। ऐसी ही दलित उत्पीड़न से जुड़ी खबर राजस्थान से सामने आई है, जहां बीजेपी नेता सतीश पूनिया के स्वागत के लिए न जाने पर एक दलित छात्र को बुरी तरह से पीटा गया।

जातिसूचक गालियां देकर पीटा

दरअसल, यह घटना जोधपुर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में मौजूद जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (Jai Narayan Vyas University) के न्यू कैंपस के छात्रावास में घटित हुई है। जहां जैसलमेर के रहने वाले कमल किशोर ने भगत की कोठी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जब वो अपने छात्रावास के कमरे में कुछ काम कर रहा था तभी पार्टी से जुड़े हुए छात्र हॉस्टल आये और सभी को बीजेपी नेता सतीश पूनिया के स्वागत में चलने को कहा, लेकिन दलित छात्र किसी कारण जा नही सका। जिसके बाद एबीवीपी (ABVP) के पूर्व छात्र नेता रविंद्र सिंह बांता और उसके कुछ साथी उसके कमरे में पहुंचे और उसे जातिसूचक गालियां देते हुए पीटना शुरु कर दिया।

एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

पीड़ित छात्र  बीएससी फाइनल ईयर का छात्र है। हमले के कारण कमल किशोर काफी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो ने बताया हाथ की उंगली में टूट गई है और साथ ही पसलियों व पेट में भी गहरी चोट लगी है।इस मामले के सामने आने के बाद दलित संगठन भी दलित छात्र के पक्ष में सड़कों पर उतर आये है। भगत की कोठी थाना अधिकारी राजीव भादू के मुताबिक पीड़ित छात्र की तहरीर पर आरोपियों की तलाश जारी है। इस मामले को एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मुकदमा चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *