Dalit Acrocities in Uttar Pradesh: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Sharanpaur) से हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ दलित बच्चे के साथ उसके ही 7 दोस्तों ने बेहरमी से मारपीट की इतना ही उसका एक विडियो बनाकर उसे धमकाया की अगर उसने किसी को भी इस घटना के बारे में बताया तो उसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल पर कर दिया जायेगा. लेकिन घटना के एक महीने बीत जाने पर अब ये मामला सामने आया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: Lucknow: दलित उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा-माले का हल्ला बोल मार्च
स्कूली बच्चों ने किया दलित छात्र के साथ कुकर्म
बीते दिन दलित उत्पीड़न की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक खबर सामने आई है. जहां मात्र 50 रुपए के लिए एक दलित बच्चे के साथ उसके ही 7 दोस्तों ने न केवल मारपीट की बल्कि उसके साथ कुकर्म करके वीडियो भी बनाया. साथ ही धमकी भी दी कि अगर इस बारे में उसने किसी से भी कुछ कहा तो वो उसका वीडियो वायरल कर देंगे. दिल को झकझोर कर रख देने वाली ये घटना सहारनपुर के रामपुर मनिहारान की है.
जहां करीब एक महीने पहले 10वीं में पढ़ने वाले एक दलित छात्र को क्रिकेट मैच में लगाए शर्त के 50 रुपये न देने पर उसके 7 दोस्त बातचीत के बहाने उसे पास के जंगल में ले गए, जहां उन लोगों ने उससे जोर जबरदस्ती शुरु कर दी लेकिन जब दलित बच्चे ने उसका विरोध किया तो दो लड़को ने उसके हाथ पांव पकड़ लिए और वो शोर न मचा सकें इसलिए एक आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया था. जिसके बाद दो आरोपियों ने उसके साथ कुकर्म किया.
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 167, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
विडियो बनाकर दी धमकी
इस पूरे वाकये का आरोपियों ने वीडियो बनाया और धमकी दी कि अगर वो किसी को भी इस बारे में बताता है तो वे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। घबराये दलित छात्र ने लगभग 1 महीने तक सब कुछ बर्दाश्त किया. आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे और लगातार उसका शारीरिक शोषण कर रहे थे. जिससे तंग आकर उसने अपनी आपबीती परिवार वालों को बताई.
इसके बाद परिवार वालों ने तुरंत स्थनीय थाने में मामला दर्ज कराया. वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिटी व्योम बिंदल के मुताबिक पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. इसके अलवा पुलिस प्रभारी ने पीड़ित के परिवार को आश्वासन दिया है जल्द ही सारे आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे.