Sasaram News: हाल ही में बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई जहां सासाराम (Sasaram) में बालू लदे ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। तो चलिए इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
जानें क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बिहार के सासाराम (Sasaram) के तकिया के बड़हियाबाग (Badhiyabhag) की है, जहां ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे नालीदार चादर से अयोध्या राम नामक युवक की गर्दन कट गई। युवक अपने गांव जा रहा था तभी उसने पेट्रोल पंप पर ईंधन लेने के लिए जैसी ही अपनी बाइक मोड़ी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से यह हादसा हो गया। रिंकू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर ही भीड़ जुट गई और ग्रामीणों में इस बात को प्रदर्शन करना शुरू कर दिया कि अवैध बालू ढुलाई और तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय पुलिस ने जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी और सड़क को बांस-बल्ला से घेर लिया, जिसके कारण सड़क पर वाहनों का परिचालन घंटों प्रभावित रहा।
और पढ़े: गुलामों को खरीदने बेचने जैसे कार्यों में संलिप्त लोगों पर इस धारा के अंतर्गत होती है कार्रवाई
परिवार का एकमात्र सहारा
गाँव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था उसकी मौत की खबर से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। रिंकू मेहनत-मजदूरी कर अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों का भरण-पोषण करता था। वह परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। वही इस घटना का संज्ञान लेते हुए मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि टक्कर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया।
स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार ट्रैक्टरों द्वारा ओवरलोड अवैध बालू की ढुलाई की जाती है। ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाकर थाना क्षेत्र को पार करते हैं, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।