Sitapur News: हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और घर में मौजूद लोगों से बदसलूकी की और महिलाओं को सड़क पर घसीटा। हालांकि समय रहते पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और बीच-बचाव के बाद पंचायत के जरिए मामले को सुलझा लिया गया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: आकाश आनंद को मायवती ने बना दिया अपना राजनीतिक वारिस? BSP में अब निभाएंगे नंबर 2 की भूमिका
आपको बता दें, जब लड़के के परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने घर में मौजूद लोगों को गाली देना शुरू कर दिया और घर में मौजूद महिलाओं को भी पीटना शुरू कर दिया. जब इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो लड़की के घर वालों ने महिला को घर से घसीटकर बाहर निकाला और सड़क पर काफी दूर तक घसीटते रहे। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दबंगों ने घर में घुसकर सारी हदें पार कर दीं। कैसे दबंग युवक जिसके हाथ में डंडा है और उसके साथ एक महिला भी मौजूद है। जो महिला को पीट रहा है और उसे सड़क पर घसीट रहा है, इस दौरान महिला लगातार चीख रही है लेकिन दबंग लगातार उसे पीट रहे हैं। साथ ही आसपास मौजूद लोग इस पूरी घटना को महज तमाशबीन बनकर देखते नजर आ रहे हैं।