Caste violence in Siwan: हाल ही में बिहार (Bihar) के सीवान (Siwan) से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है. जहाँ दलितों के साथ अमानवीय व्यवहार का एक और मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार , हॉर्न बजाने पर ऊंची जाति के गुंडों ने कई दलितों की बेरहमी से पिटाई कर दी. यह घटना तब हुई जब एक दलित युवक ने उनके मोहल्ले से गुजरते हुए हॉर्न बजाया, जिसे गुंडों ने अपनी प्रतिष्ठा पर हमला समझा. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
हॉर्न बजाना दलित समाज के लोगों को पड़ा भारी
दलित उत्पीड़न की खबर अब आम हो चुकी है. दबंगो को कोई खौफ नहीं रहा है. उनका जहाँ जब मन आता है वो दलितों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते है. ऐसा ही एक मामला बिहार के सिवान से है, जहां गाड़ी का हॉर्न बजाना दलित समाज के कुछ लोगों को भारी पड़ गया. दरअसल, ये खबर बिहार के सिवान के एमएच नगर थाना क्षेत्र के करमासी गांव का है, जहां दोपहर 2 बजे ऊंची जाति वालों के मोहल्ले में बाइक का हॉर्न बजाने पर एक दलित युवक सन्नी कुमार राम की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई. सन्नी के साथ ये घटना गुरुवार को हुई थी.
घायल अवस्था में सन्नी घर पहुंचा उसके बाद पीड़ित परिवार शुक्रवार को आरोपियों के घर पर पहुंच कर मारपीट का कारण जानना चाहा…जिसके बाद ऊंची जाति के मनुवादी और भी ज्यादा गुस्सा गए और उन्होंने दलितों को लाठी-डंडा, लात घूसों से दौड़ा – दौड़ा कर पीटा. इस हमले में करीब दर्जन भर लोग बुरी तरह से घायल हैं.
Also Read: तमिलनाडु में ऑनर किलिंग: दलित सॉफ्टवेयर इंजीनियर की निर्मम हत्या, परिवार ने शव लेने से किया इनकार
3 लोगों की हालत गंभीर
पीड़ित परिवार की ओर से पहुंचे 3 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें सिवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के अनुसार अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज ही नहीं कराई गई है. बावजूद इसके पुलिस अपनी तरफ से भी इस मामले की जांच कर रही है. पीड़ितों के बयान के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जा सकती है.