Deadly attack on Dalit elder: बीते दिन यानि सोमवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhdra) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ शराब के नशे में एक दलित वृद्ध को गाली देना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि पीड़ित अब ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. दरअसल, इस घटना में तीन बदमाशों ने बुजुर्ग को गोली मार दी. जिसके बाद लहूलुहान दलित बुजुर्ग को तुरंत वाराणसी (Varanasi) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. तो चलिये आपको इस लेख मे पूरे मामले के बारे मे विस्तार से बताते हैं.
Also Read: Muzaffarpur: 13 साल की दलित बच्ची से हैवानियत, ब्लीडिंग नहीं रुकी तो झाड़ियों में फेंका, हालत गंभीर
दलित वृद्ध पर ताबड़तोड़ फायरिंग
कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन दलित उत्पीड़न कोई खबर सामने ना आती हो हर रोज कोई न कोई खबर दलितों को लेकर सामने आती है. हाल ही में उत्तरप्रदेश के सोनभद्र से एक खबर सामने आई है, जहां शराब के नशे में गाली देना एक दलित बुजुर्ग को भारी पड़ गया. दरअसल, ये घटना सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के के बढ़ौली वार्ड की है. जहां एक 65 वर्षीय दलित वृद्ध देवकी भारती की तीन लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. गोली लगने के बाद देवकी भारती को तुरंत वाराणसी रेफर किया गया जहां उनकी हालात गंभीर बनी हुई है.
Also Read: क्या कहती है BNS की धारा 173, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
आरोपियों का चौंकाने वाला कबूलनामा
इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों पंकज पांडे, अनिल चौबे और अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ वो बेहद चौंकाने वाला है. घायल के बेटे ने पंकज, अनिल और प्रिंस के खिलाफ धारा 109(1) BNS और एससी-एसटी एक्ट (SC-ST ACT) के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. वही पुलिस जांच में प्रिंस की जगह अजय सिंह का नाम सामने आया. इस घटना के बारे में आरोपियों का कहना है कि देवकी भारती शराब के नशे में उनके घर के बाहर रोज़ाना गाली-गलौज करता था, रविवार रात भी जब वे उसके घर के सामने से गुजरे तो बुजुर्ग ने उन्हें गाली दी. जिससे वे काफी परेशान हो गए थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपी भी नशे में थे और गाली-गलौज सुनकर वे अपना आपा खो बैठे और फिर बिना कुछ सोचे-समझे उन्होंने घर में सो रहे देवकी भारती पर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी. आपको बता दें इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे कोई और वजह हो सकती है. फिलहाल इसकी जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों पर सख्त करवाई की जाएगी.