MP Ramji Lal attacks BJP: उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने चेतावनी दी है कि अगर यह सिलसिला नहीं रुका तो इसके नकारात्मक परिणाम होंगे। उन्होंने साफ किया कि दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ तीव्र आंदोलन चलाने का फैसला लिया जाएगा। तो चलिए आपको इस लेख में बताते है कि रामजी लाल सुमन ने क्या कहा।
और पढ़े: रामजी लाल सुमन पर हमले को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा हमला
सांसद रामजी लाल सुमन ने भाजपा पर हमला बोला
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार कम नहीं हो रहे हैं और लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन का रवैया सुस्त है। दरअसल, बीते सोमवार को उन्होंने नगला तल्फी का दौरा किया, जहां 16 अप्रैल की रात को एक दलित युवक की बारात रोककर बारातियों और दूल्हे के साथ मारपीट की गई थी। इस घटना के बाद उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर बात की। हालांकि पीड़ित परिवार को सुरक्षा के लिए सिर्फ एक कांस्टेबल मुहैया कराया गया है। परिजनों ने सांसद से शिकायत की कि पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिससे वे सभी दहशत में हैं। उन्होंने बताया कि परिवार के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। गौरतलब है कि हमलावर जाति विशेष के लोग हैं, जो इलाके में बहुसंख्यक हैं।
और पढ़े: सांसद रामजी लाल सुमन पर हमला, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने मीडिया रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को हर प्रकार कि संभव सुरक्षा प्रदान कराई जाएगी वही बीते दिन नगला तल्फी के बाद वो बंगरा गांव पहुंचे जहां रविवार रात को एक दलित युवक पंकज कुमार की पिटाई की गई और उसके घर पर फायरिंग की गई। यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों घटनाएं चिंता का विषय हैं।
आपको बता दें, सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, लेकिन उनकी पुलिस दलितों पर हो रहे अपराधों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने साफ किया कि दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सुमन ने परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर से मिलने की बात भी कही। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, दिनेश यादव, राजपाल बाबा, अवनींद्र यादव, चेयरमैन डॉ. सुरेश कुशवाह, आजाद सिंह जाटव, विशंभर सिंह ठेकेदार, राकेश मौर्य समेत कई लोग मौजूद रहे।