Brutal murder of a Dalit youth: हाल ही में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित युवक की गला रेतकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी है. सुचना मिलने पर मौके पर पहुँची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बाते हैं.
और पढ़े: 500 घरों पर एक ट्रांसफार्मर, बिजली कटौती से त्रस्त निखती कला की दलित बस्ती
शराब के ठेके के पीछे मिला शव
आज भी समाज में दलितों के खिलाफ हिंसा और भेदभाव की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी उनके साथ मारपीट की जाती है, तो कभी दिनदहाड़े उनकी हत्या कर दी जाती है. ये घटनाएँ न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं, बल्कि समाज में व्याप्त जातिगत असमानता की कड़वी सच्चाई को भी उजागर करती हैं. अक्सर, इन अपराधों के पीछे पुरानी जातिगत दुश्मनी और सत्ता का अहंकार ही कारण होता है. ऐसी ही एक खबर यूपी के सुल्तानपुर से सामने आई है, जहां एक दलित युवक का शव शराब के ठेके के पीछे मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल, ये घटना सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली (Chanda Police Station) क्षेत्र का है, जहां किंदीपुर गांव (Kindipur Village) के रहने वाले महेश कुमार अचानक लापता हो गए थे.
जिसके बाद मृतक के परिवार वालों को किसी अनहोनी की आशंका थी तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गए थे. लेकिन 24 घंटे पूरे नहीं होने का हवाला देते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया. वही ग्रामीण और परिवार वाले रात भर महेश को खोजते रहे. खोजबीन के दौरान दलित युवक का शव किंदीपुर बाजार में स्थित शराब के ठेके के पीछे मिला था. जिसके बाद से पूरे परिवार में सनाटा पसरा गया है. मृतक के परिवार कका रो-रो कर बुरा हाल है.
दलित युवक की गला रेतकर हत्या
वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार महेश की किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुल सलाम ने बताया कि मृतक पहले लापता था लेकिन शव मिलने के बाद जिस हालात में शव मिला है उससे साफ है कि किसी ने जानबूझ कर उसे मारकर ठेके के पीछे फेंक दिया है.
उनका कहना है कि पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. साथ ही पुलिस मुख्य आरोपी की भी तलाश कर रही है ताकि हत्या का मेन मोटिव पता चल सके.