तमिलनाडु में ऑनर किलिंग: दलित सॉफ्टवेयर इंजीनियर की निर्मम हत्या, परिवार ने शव लेने से किया इनकार

Tamil Nadu Case, Caste Discrimination and violence
Source: Google

Tamil Nadu Honor Killing:कुछ दिन पहले तमिलनाडु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहाँ एक 27 साल के दलित सॉफ्टवेयर इंजीनियर कविन को प्यार करना महंगा पड़ गया। जी हाँ, उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जाँच की और आरोपी को पकड़ लिया. लेकिन परिवार ने मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया है. और यह मामला सीबी-सीआईडी (CB-CBID) को सौंप दिया गया है.

Also  Read: MP में महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल हर दिन 7 दलित-आदिवासी बेटियों से बलात्कार, विधानसभा में रिपोर्ट

दिनदहाड़े दलित युवक की हत्या

पहला मामला तमिलनाडु से है…जहां हुई ऑनर किलिंग की घटना से पूरे राज्य का माहौल गर्म हो गया है. मामला तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले का है, जहां दबंगों ने दिनदहाड़े एक दलित युवक कविन सेल्वा गणेश की हत्या कर दी गई. दरअसल, 27 वर्षीय दलित इंजीनियर कविन की हत्या को अंजाम देकर हत्यारे ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक सेल्वा गणेश अरुमुगमंगलम गांव के रहने वाले थे और चेन्नई में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करते थे.

स्कूल के दिनों से ही वो एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग में थें, जो कि अति पिछड़ा वर्ग से आती थी लेकिन लड़की के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की का भाई सूरजित, दलित युवक कविन को इस बहाने से बाहर ले गया कि दोनों के रिश्ते को लेकर उसके माता-पिता बात करना चाहते हैं. लेकिन आधे रास्ते में उसने कविन पर दराती से हमला कर दिया. कविन जान बचाकर भागा भी लेकिन करीब 200 मीटर  तक सूरजित ने कविन का पीछा किया और उसकी मौत हो जाने के बाद खुद को पुलिस को सरेंडर कर दिया.

Also Read: लखीमपुर में दलित युवक की बर्बरता से हत्या, परिजन बोले- जब तक नहीं मिलेगा न्याय नहीं उठायेंगे शव

परिवार वालों ने शव लेने से किया इनकार 

इस मामले में कविन के परिवार वालों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि सूरजित के माता-पिता भी इस हत्या में शामिल है और उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल इस मुद्दे को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.  लेकिन अब मृतक के पिता ने कहा कि इस हत्या में सुरजीत के माता पिता भी शामिल है. कविन के पिता का आरोप है कि आरोपी के माता पिता तमिलनाडु विशेष पुलिस बटालियन में हैं इसलिए मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है.

हालांकि, अब इस मामले में सीडी सीबीआई के शामिल होने के बाद आरोपी के माता पिता को निलंबित कर दिया गया है. मृतक के पिता के एफआईआर में सुरजीत, उसके पिता सरवनन और मां कृष्णकुमारी के नाम शामिल है. एससी-एसटी एक्ट और अन्य कई धाराओं में इस मामले को दर्ज किया गया है. तो वहीं आरोपी सुरजीत पर गुंडा एक्ट लगाया गया है. इस मामले में डीएमके की सहयोगी वीसीके प्रमुख थोल थिरुमावलवन ने सरकार ने मांग की है कि ऑनर किलिंग को रोकने के लिए जल्द जल्द से एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *