Deoband news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवबंद (Devband) से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने दलित युवती से दुष्कर्म, पहले पूरे परिवार को किया बेहोश उसके बाद इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद पीड़ित युवती के पिता ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इस मामले की FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने तेजी से करवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: Badaun: दबंगों ने दलित परिवार का रोका रास्ता बीच सड़क पर खड़ी कर दी दीवार
झाड़-फूंक के नाम पर हैवानियत
आज भी गांवों और कस्बों में कुछ लोग ऐसे हैं जो बीमार पड़ने पर डॉक्टर से इलाज नहीं कराते, बल्कि काला जादू जैसी चीजों पर आंख मूंदकर विश्वास कर लेते हैं और इलाज कराने की बजाय काला जादू, झाड़-फूंक करने वाले बाबाओं और तांत्रिकों के पास चले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के सहारनपुर के देवबंद से सामने आया है। जहां झाड़फूक करने के बहाने एक दलित युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है।
और पढ़े: क्या कहती है BNS की धारा 199, जानें इससे जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण बातें
पीड़िता की मां का इलाज
दरअसल यह घटना सहारनपुर के देवबंद थाना इलाके में आने वाले एक गांव का है। पीड़िता के पिता ने तहरीर दी है कि उनकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। जब कोई इलाज काम नहीं कर रहा था तो परिवार ने सोचा कि झाड़फूंक करवा कर देखते है। जिसके बाद उन्होंने अल्फ़ाज़ नाम के एक तांत्रिक मौलाना को झाड़फूंक करने के लिए बुलाया था। अल्फ़ाज़ पिछले कई महीनों से पीड़िता की मां का इलाज कर रहा था और अक्सर घर पर आया जाया करता था. लेकिन रविवार को अल्फ़ाज़ ने इलाज के बहाने से उसने पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया और उनकी 20 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म कर वारदात को अंजाम दिया है।
नशीले पदार्थ खिलाकर पूरे परिवार को किया बेहोश
पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जहाँ पीड़ित परिवार ने आरोप लगते हुए कहा कि उन्हें किसी नशीले पदार्थ से बेहोश कर दिया गया था. वही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर तेजी से मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें, युवती का मेडिकल परिक्षण भी पुलिस के द्वारा करवाया जा रहा है। दूसरी और पुलिस का कहना है कि पीड़िता के मेडिकल की रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि होगी. साथ ही आरोपी अल्फ़ाज़ को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है लेकिन वो अभी तक फरार है।