मिश्रवलिया में दलित परिवार पर हमला: कोर्ट के आदेश पर 7 पर SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज

FIR, Dalit artist mistreated
Source: Google

Atrocities on Dalits: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj) से चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ कथित तौर पर गाँव के ही उंच जाति समुदाय ने एक दलित परिवार पर हमला किया गया है. वही इस घटना के खिलाफ sc-st act के तहत मामला दर्ज किया है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारें में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: गुजरात में दलित युवक की संदिग्ध मौत, क्या कपड़ों को लेकर हुई हत्या?

दलित परिवार पर दबंगों ने किया हमला

दलितों पर अत्याचार (Atrocities on Dalits), उनके साथ मारपीट, उन पर बेवजह हमले, ये सब कई सालों से चला आ रहा है. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो दलितों पर अत्याचार के मामले में सबसे आगे रहने की कसम खा चुके हैं. इन्हीं राज्यों में से एक है उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), जहाँ से आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहाँ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के महाराजगंज (Maharajganj)  के निचलौल (Nichlaul) थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रवलिया (Mishrawalia) में एक दलित परिवार (Dalit Family) पर हमले का मामला सामने आया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस घटना में सात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) के तहत केस दर्ज किया है.

दरअसल, पीड़ित महिला सुनीता देवी की शिकायत पर पुलिस ने लंबे समय तक इस मामले में मामला दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रवलिया की रहने वाली दलित महिला ने  कोर्ट में दी गई शिकायत में बताया कि उनके परिवार का पिछले कुछ समय से गांव के कुछ लोगों से लंबे समय से विवाद चल रहा था. अनुसूचित जाति से होने के कारण उनके परिवार को लगातार परेशान किया जाता था. कभी उन्हें अपमानित किया जाता है. कभी मारपीट कभी कुछ उनका जीना मुश्किल होता जा है. वही दलित महिला सुनीता ने बताया बीते 29 2025 मई को बृजेश, संदीप और दीपक समेत चार अज्ञात लोग लाठी-डंडों के साथ उनके घर पहुंचे और हमला कर दिया.

और पढ़े: विवादास्पद संपत्ति की कुर्की और रिसीवर की नियुक्ति: बीएनएस 2023 की धारा 165 का विश्लेषण

परिवार को जान से मारने की धमकी दी

वही महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपियों ने उसके वृद्ध ससुर मुन्नीलाल और बच्चों को जातिसूचक शब्दों से गालियो से अपमानित किया इतना ही नहीं उनको जान से मारने की धमकी. जब पीड़ित परिवार ने इस बात विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी और घर के सामान के साथ तोड़-फोड़ वही कुछ बर्तन कुछ बर्तन साथ ले गए. जिसके बाद इस मामले का संज्ञान लेते हुए निचलौल थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने इस मामले में बृजेश, संदीप और दीपक सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट (SC-ST Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके अलवा पीड़ित परिवार को पुलिस ने आश्वासन दिया है उनको हर प्रकार से सुरक्षा मुहिया करायी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *