Uttar Pradesh News: योगी के UP में गुंडा टैक्स न देने पर दबंगों ने काट दिए दलित युवक के कान, शराब पीने के लिए लूट लिए पैसे

Bullies Attack on Dalit MEN, Uttar Pradesh news
Source: Google

Hamirpur news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले (Hamirpur district) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। वहां एक दलित युवक ने शराब पीने के लिए गुंडा टैक्स देने से मना कर दिया, जिसके बाद गुंडों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसके दोनों कान काट दिए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और अब आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े: Dalit News UP: राशन में घटतौली का विरोध करने पर दलित से मारपीट, डीलर ने जातिसूचक गालियां भी दी

जानें क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश में दलित युवक पर हमले की घटना बेहद चिंताजनक है। यह घटना जाति आधारित हिंसा को दर्शाती है, जो हमारे समाज में मौजूद गहरी असमानताओं को उजागर करती है। दरअसल, यह घटना हमीरपुर जिले (Hamirpur district) के राठ थाना (Rath police station) क्षेत्र के सैदपुर गांव (Saidpur village) में हुई, जहां एक दलित परिवार डरा हुआ है। सैदपुर निवासी (Saidpur village) घासी राम जो चरण दास का बेटा है, कल अपने घर से मंदिर जा रहा था। इस दौरान गांव के दबंग फुक्कन और संदीप ने उसे गांव के बाहर रोक लिया और जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करने लगे।

दरअसल, इन दबंगों ने चरण दास से शराब पीने के लिए गुंडा टैक्स मांगा। जब उसने मना किया तो उसे बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, उन्होंने दलित को पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए मोक्ष धाम की ओर ले गए, जहां उन्होंने उसकी जेब से दो हजार रुपये छीन लिए। जब पीड़ित ने अपने पैसे बचाने के लिए विरोध किया तो दबंगों ने चाकू से पीड़ित के दोनों कान काट दिए और वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश पीड़ित को  धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन गंभीर रूप से घायल चरण दास को दोनों कान कटे हुए हालत में थाने लेकर आए और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी।

और पढ़े: Dewas News in Hindi: नवविवाहित दलित जोड़े को मंदिर में जानें से रोका लेकिन पुलिसिया एक्शन की होने लगी तारीफ

झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया

वही इस घटना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि खून से लथपथ चरणदास को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां डॉ. अखिलेश ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

राठ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर गांव के ही फुक्कन और संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है। यह घटना दलित समुदाय के खिलाफ जाति आधारित हिंसा का स्पष्ट मामला है। जरूरी है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करे और दोषियों को सजा दिलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *