Agra news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है जहां भूख के कारण रोटी मांगने पर एक दलित लड़के की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई, उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया और उसे खेत में फेंक दिया गया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: Top 5 news of Dalit: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वालों पर एससी-एसटी कोर्ट सख्त।
रोटी मांगने पर दलित के साथ मारपीट
भारत को आजाद हुए 78 साल बीत गए लेकिन देश के दलित आज भी आजाद नहीं हैं. आज भी दलितों को मनुवादी कीड़े जानवर ही समझते हैं और हर रोज उन पर अत्याचार की खबरें सामने आती हैं. न तो दलित पुरुष सुरक्षित हैं, न दलित महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही दलित बेटियां सुरक्षित हैं. कई अपनी सैलरी मांगने पर दलितों को पेशाब पिलाया जा रहा है तो कहीं दलित अगर रोटी मांग लेते है तो उनके साथ मारपीट कर दी जाती है..ऐसा ही एक घटना आगरा के बहरन से सामने आई है जहाँ एक रोटी मांगने पर मुर्गी फार्म संचालक (Poultry farm operator) ने दलित युवक को बंधक बना लिया.
दरअसल, पीड़ित ने भूख लगने पर पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) मालिक से रोटी मांगी थी, लेकिन पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) मालिक को यह बात पसंद नहीं आई और उसने दलित युवक की लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद उसने युवक के हाथ-पैर बांध दिए, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे बाजरे के खेत में फेंक दिया. जिसके बाद गुरुवार सुबह जब युवक खेत में पड़ा मिला तो स्थनीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुची पुलिस ने इस मामले में दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना को लेकर स्थनीय थाने प्रभारी ने बताया अभी तक उन्हें इस मामले को लेकर FIR नहीं मिली.
भीख मांग करता था अपना गुजरा
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार पीड़ित दलित नगला गोवर्धन, अहारन निवासी रवि वाल्मीकि गांव-गांव घूम कर लोगों से भीख मांगकर किसी तरह अपना गुजारा करता है. वही बीते बुधवार को वह नगला गोवर्धन और नगला बरी के बीच स्थित मुर्गी फार्म पर पहुँचा गया. जहाँ कुछ लोग मुर्गी फार्म में पार्टी कर रहे थे. तभी रवि उन लोगों से रोटी मांगने लगा. इसी बात से नाराज होकर पार्टी कर रहे दबंगों ने पीड़ित दलित युवक की जातिसूचक गाली गलोच करते हुए उसके साथ सरिया के रोड से मारपीट कर उसे बंधकर खेत में फेक दिया. जहाँ वो रात भर खेत में तड़पता रहा. वही जब गाँव के लोगो ने बृहस्पतिवार सुबह चारा लेने गए लोगों ने उसे देखा. तो तब पुलिस को जानकारी दी गयी.
और पढ़े: दलित बच्ची से दुष्कर्म: सफीपुर में न्याय की मांग पर सड़क जाम, आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर
पुलिस अधिकारी ने दी घटना की जानकारी
आपको बता दें, इस घटना को लेकर एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह ने बताया कि घायल दलित युवक का मेडिकल जाँच करायी गयी है. वहीं, इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एसीपी देवेश सिंह ने आगे कहा कि मामले की शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना को लेकर गांव और वाल्मीकि समाज के लोगों में काफी गुस्सा है, जो तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इन सभी का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.