Aligarh news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ चौकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ कुछ युवकों को निर्वस्त्र कर पीटने का गंभीर मामला सामने आया है। वही दलित समुदाय के कुछ लोगों का कहना है कि इन युवकों की पिटाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने ‘जय भीम’ का नारा लगाया था। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।
और पढ़े: Bihar: दलितों के घर तोड़े, BDO, CO और दारोगा समेत 27 पर मारपीट का आरोप
जय भीम बोलने पर युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा
बीते दिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के लोढ़ा थाना क्षेत्र के चिकावती गांव से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक स्कूली छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करने पर भीड़ ने तीन युवकों को नंगा करके बेरहमी से पीटा। यह घटना 26 अप्रैल की है और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दलित समुदाय के युवकों को कथित तौर पर “जय भीम” बोलने पर पीटा गया है।
हालांकि अलीगढ़ पुलिस ने इस घटना में किसी भी तरह के जातिगत पहलू से इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक, तीन युवकों ने नाबालिग लड़की पर अश्लील टिप्पणी की और छेड़छाड़ की। लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और उन्हें नंगा करके लाठी-डंडों से पीटा। वही पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गभाना के सर्किल ऑफिसर संजीव कुमार तोमर ने स्पष्ट किया है कि अभी तक की जांच में कोई जातिगत मुद्दा सामने नहीं आया है और यह घटना केवल छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करने तक ही सीमित है।
और पढ़े: Uttar Pradesh: दलित की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े के खिलाफ भीम आर्मी का प्रदर्शन
दलित समुदाय का आरोप
आपको बता दें ,इस घटना को लेकर स्थानीय दलित समुदाय के कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि युवकों को उनकी जाति के कारण निशाना बनाया गया। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ितों ने “जय भीम” का नारा लगाया था जिसके बाद भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना से स्थानीय स्तर पर तनाव फैल गया है और दलित समुदाय के कुछ लोगों ने इसे जातिगत हिंसा से जोड़ा है। हालांकि, पुलिस ने मामले को सामान्य विवाद के रूप में दर्ज किया है और जातिगत पहलू की पुष्टि नहीं की है।