By: Shikha Mishra

Source: Google

हिंदू और बौद्ध धर्म चिह्नों से बने हैं इन 5 देशों के झंडे

Source: Google

दुनिया में आधिकारिक तौर पर देशों की संख्या 195 है. इनमें से 64 देश ऐसे हैं, जिनके राष्ट्रीय झंडों पर धार्मिक प्रतीक चिह्न अंकित हैं.

Source: Google

दुनिया में आधिकारिक तौर पर देशों की संख्या 195 है. इनमें से 64 देश ऐसे हैं, जिनके राष्ट्रीय झंडों पर धार्मिक प्रतीक चिह्न अंकित हैं.

Source: Google

31 देशों के नेशनल फ्लैग पर ईसाई धर्म के चिह्न हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में पांच नेशनल फ्लैग ऐसे भी है जो हिन्दू और बौद्ध धर्म चिह्नों से जुड़े हुए है.

Source: Google

इस लिस्ट मे पहला नाम कम्बोडिया के झंडे का आता है. कम्बोडिया के झंडे पर अंकोरवाट का मंदिर है, जो दुनिया का सबसे बड़ा विष्णु मंदिर है.

Source: Google

दूसरे नंबर पर नेपाल का झंडा है, जो हिंदू और बौद्ध दोनों के धार्मिक प्रतीकों को जाहिर करता है.

Source: Google

वहीं, भारत के झंडे के बीच बना अशोक चक्र बौद्ध चिह्न है.

Source: Google

इनके अलवा भूटान का ड्रैगन और श्रीलंका का तलवार लिए हुए शेर भी बौद्ध शिल्प शैली और धार्मिक प्रतिको से जुडा हुआ है.