महाराष्ट्र के एक महान संत, समाज सुधारक और क्रांतिकारी गाडगे महाराज
Source: Google
संत गाडगे महाराज, जिनका पूरा नाम देबूजी झिंगराजी जानोरकर था, महाराष्ट्र के एक महान संत, समाज सुधारक और क्रांतिकारी थे।
Source: Google
उनका जीवन और कार्य समाज में जागरूकता लाने और अंधविश्वासों को दूर करने के लिए समर्पित था।
Source: Google
गाडगे महाराज ने अपना जीवन समाज के गरीब, वंचित और दलित लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।
Source: Google
उन्होंने जातिवाद, छुआछूत और अन्य सामाजिक बुराइयों का पुरजोर विरोध किया।
Source: Google
वे अपने हाथों में झाड़ू और मिट्टी का बर्तन (गाडगा) लेकर गाँव-गाँव घूमते थे और लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते थे।
Source: Google
इसी वजह से लोग उन्हें 'गाडगे बाबा' या 'गाडगे महाराज' कहने लगे। उनका मानना था कि स्वच्छता ही सच्ची भक्ति है।
Source: Google
उन्होंने समाज के पिछड़े और गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए कई धर्मशालाएं और स्कूल स्थापित किए। वे मानते थे कि शिक्षा ही समाज में बदलाव ला सकती है।
Source: Google
गाडगे महाराज ने धर्म के नाम पर होने वाले पाखंडों, कर्मकांडों और अंधविश्वासों की कड़ी आलोचना की। वे लोगों से कहते थे कि भगवान मंदिरों में नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा में हैं।