By: Shikha

Source: Google

1857 की क्रान्ति की महान योद्धा, महाबीरी देवी वाल्मीकि

Source: Google

वाल्मीकि समुदाय की एक नेता, महाबीरी देवी 1857 के विद्रोह में शहीद हुईं। उन्होंने 22 महिलाओं का एक समूह इकट्ठा किया और मुज़फ़्फ़रनगर में अंग्रेजों के खिलाफ बहादुरी से लड़ीं।

Source: Google

अशिक्षित होते हुए भी, उन्होंने अपनी सामाजिक चेतना से प्रेरित होकर महिलाओं को मैला ढोने के घृणित कार्य से बचाने और उन्हें सम्मानजनक जीवन दिलाने का प्रयास किया.

Source: Google

महाबीरी देवी ने वाल्मीकि समाज की महिलाओं और बच्चों की स्थिति देखी और उन्हें मैला ढोने जैसे अमानवीय कामों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास किए.

Source: Google

उन्होंने 22 महिलाओं का एक समूह बनाया जिसका उद्देश्य समाज में समानता लाना और महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था.

Source: Google

 1857 की क्रांति के दौरान, वे अपनी टोली के साथ अंग्रेजों से लड़ीं और इस संघर्ष में अपना बलिदान दिया.