Rajasthan: उधार देने से मना करने पर दलित दुकानदार पर जानलेवा हमला, मेघवाल समाज में भारी रोष

Dalit Men BEATEN, Sonipat news
Source: Google

Dalit shopkeeper beaten up: बीते दिन राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़ जिले (Chittor district) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहाँ एक बार फिर दबंगई देखने को मिली है. दरअसल, सामान देने से इनकार करने पर एक दलित दुकानदार की पिटाई की गई और इतना ही नहीं, उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया गया. जिसके बाद इलाके और मेघवाल समाज में गुस्से का माहौल है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

Also Read: दबंगों ने दलित परिवार को पीटा, नाबालिग से छेड़छाड़; पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने लगाई फांसी

उधार सामान न देने पर दलित दुकानदार की पिटाई

दलितों पर अत्याचार हद से ज़्यादा बढ़ गए हैं. आज किसी को भी मूक प्रशंसा की परवाह नहीं है. मनुवादी आए दिन दलितों पर अत्याचार करते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकियाँ देते हैं. दलित उत्पीड़न का एक ऐसा ही मामला राजस्थान से आया है, जहां एक दलित दुकानदार को केवल इसलिए बुरी तरह से पीटा गया क्योंकि उसने उधार देने से इंकार कर दिया था. ये घटना राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ जिले (Chittor district) के देलवास गांव (Delwas Village) की है. देलवास में शिवलाल मेघवाल नाम के एक दलित युवक की एक किराने की दुकान है. 28 जुलाई के दिन गांव का ही गणपत लाल मोगिया दुकान पर आया और उसने बीड़ी, माचिस और गुटखा उधार मांगा लेकिन शिवलाल मेघवाल ने उधार देने से इंकार कर दिया.

जिसके बाद गणपत लाल ने दलित शिवलाल को जातिसूचक गालियां दी. अगले दिन 29 जुलाई को आरोपी अपने एक साथी रामलाल और रामलाल की पत्नी के साथ शिवलाल की दुकान पर पहुंचा और चाकू, लाठी, डंडे से हमला कर दिया. साथ ही वहां मौजूद शिवलाल की पत्नी के साथ भी बदतमीजी की और सबको बुरी तरह से पीटा. जब भीड़ इकट्ठा होने लगी तो तीनो फरार हो गए. शिवलाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल का बयान

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार शिवलाल की पत्नी कुसुम ने डूंगला थाने में तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस घटना से मेघवाल समाज में काफी रोष है. सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलडी ने कहा कि दलितों के साथ इस तरह की घटना समाज के लिए कलंक है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसके अलावा पुलिस प्रभारी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है जल्द ही पर करवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: जमीन दिलाने के नाम पर 55 लाख की ठगी, दलित युवक ने 6 जालसाजों के खिलाफ कराया मुकदमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *