Beating up a salesman: बीते दिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) से हैरान और परेशान करने वाला खबर सामने आई है. जहाँ जहाँ दबंग शोरूम के मालिक ने दलित सेल्समैन (Dalit salesmen) को पहले जातिसूचक गलियां देकर अपमानित किया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई करके उसे नौकरी से निकल दिया. जब पीड़ित सेल्समैन ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवानी चाही तो पुलिस मामला दर्ज करने की बजाय उसके पुलिस चौकी (Police Station) से डांट कर भगा दिया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: Rajasthan: चुरू में 17 साल की नाबालिग दलित से दुष्कर्म, नौकरी के नाम पर जिंदगी बर्बाद
सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई
दलितों के खिलाफ हिंसा की खबरें आए दिन आती रहती हैं. मनुवादियों ने दलितों पर अत्याचार करना अपना अधिकार क्यों समझ लिया है? क्या उनकी जान की कोई कीमत नहीं है? क्या उन्हें समाज में जीने और बराबरी का अधिकार नहीं है? ऐसा ही एक दलित उत्पीड़न मामला यूपी के रामपुर से सामने आया है, जहां शोरूम के मालिक ने मामूली गलती पर एक दलित सेल्समैन को न केवल जातिसूचक गालियां दी बल्कि उसे मारपीट पर नौकरी से निकाल दिया. इस मारपीट के दौरान पीड़ित युवक के कपड़े भी फाड़ दिये गए.
पुलिस ने नहीं दर्ज करी शिकायत
पीड़ित युवक ने कहा कि शोरूम में उससे कोई गलती हो गई थी, जिससे मालिक काफी गुस्से में आ गया और उसे जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की औऱ कपड़े फाड़ दिए. पीड़ित ने जब इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाही तो पुलिस वालों ने भी मालिक के प्रभाव के कारण मामले को दर्ज करने के बजाय सेल्समैन को ही डांट कर भगा दिया. वहीं, पीड़ित ने ये भी खुलासा किया कि उसे लगातार कुछ मनुवादी लोग लगातार उसे और उसके परिवार को धमकी दे रहे हैं कि वो इस मामले को जल्द ही रफा दफा करने के राजीनामे पर हस्ताक्षर कर दे.
और पढ़े: Ghaziabad: दलित महिला और बेटे को गुंडों ने बेरहमी से पीटा, पुलिस ने किया मामला दर्ज
दलित समाज में पुलिस के प्रति रोष
इसके अलवा मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के मुताबिक सेल्समैन के साथ हुई इस घटना के कारण दलित समाज के लोगों में काफी गुस्सा है, वो जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, कोतवाल प्रदीप मालिक ने बताया वो दोनों पक्षों में मध्यस्था कराने की कोशिश कर रही है. इसके अलवा गुस्साए दलित समाज के लोगों का कहना अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.