Deadly attack on Dalit youth: हाल ही में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ एक दलित युवक के साथ बड़ी बेहरमी से उसके साथ मारपीट की गयी है. इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्द कह कर अपमानित नही किया गया. जिसके बाद पीड़ित युवक ने इस मामले की शिकायत से थाने में एसपी से शिकायत की लेकिन पीड़ित युवक की शिकायत दर्ज नहीं की गयी. फिर युवक ने अदालत में अपनी शिकायत दर्ज की है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
जानें क्या पूरा मामला?
दलितों के साथ अत्यचार उनके साथ बुरा बर्ताव ख़त्म होने नाम ही नहीं ले रहा है. मनुवादी उन्हें अपने पांव की जूती समझते है. इन मनुवादी विचार धारा वाले लोगो के खिलाफ पुलिस और प्रशासन भी कुछ नहीं करता है. अक्सर अखबरों में रोजाना तमाम खबर छापती है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहाँ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से सामने आया है…जहाँ एक दलित युवक ने अपने ही गाँव के दो लोगों पर जातिसूचक गालियाँ देने और हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि उसने मामले की शिकायत स्थानीय थाने और पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की, लेकिन इसके बावजूद उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलने पर युवक ने आखिरकार अदालत का दरवाजा खटखटाया है और याचिका दायर की है. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर जाँच शुरू कर दी गयी है. दरअसल यह मामला फतेहपुर के जहानाबाद थाने के बंधरा गाँव का है. जहाँ बंधरा निवासी विजय सिंह ने बताया कि वह दलित समुदाय से है. गाँव के ही उंच जाति के लोग विपिन कुमार यादव और उसके पिता दिनेश कुमार यादव पुरानी रंजिश को लेकर उसे परेशान करते आ रहे हैं. वही जब 2 मई को अपने ही प्लाट में जानवरों को चारा खिला रहा था. तभी दोनों बाप-बेटे कुल्हाड़ी और लाठी लेकर पहुंचे और जातिसूचक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश की वही जब युवक ने शोर मचाना शुरू किया तो गाँव के लोग पिड़ता को बचने के लिए आ ये इतने में आरोपी पीड़ित युवक को धमकी देकर भाग निकले.
पीड़ित युवक का आरोप
इस घटना के बाद पीड़ित विजय ने स्थनीय थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई लेकिन विजय की शिकायत दर्ज नहीं हुयी. 16 मई को भी शिकायत भेजी, बावजूद इसके एफआईआर दर्ज नहीं की गई. इसके बाद कोर्ट का सहारा लिया. वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वही अब अदालत इस मामले में क्या निर्देश देती है और पीड़ित को कब न्याय मिलता है.