Dalit girl trapped in love trap: बीते दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ नाम बदल कर एक मुस्लिम युवक के एक दलित युवती को अपने प्यार जाल में फसाया और फिर उसके साथ धोखे से शादी कर ली इतना ही नहीं अब वह दलित युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा था. जिसके बाद पीड़िता ने इस धोखे शिकायत स्थनीय थाने में जाकर दर्ज करवाई. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.
और पढ़े: Nagaur: दलित पार्षद प्रतिनिधि से सवर्णों की कथित मारपीट, BJP कार्यकर्ता निशाने पर जांच की मांग
असली पहचान छिपाकर प्यार के जाल में फंसाया
हाल के वर्षों में लड़कियों को प्रेम जाल में फँसाकर धर्म परिवर्तन के मामले प्रकाश में आए हैं, जो समाज में चिंता का विषय बन गया है. यह एक जटिल और पेचीदा ढाँचा है, जिसके कई सामाजिक, धार्मिक और कानूनी सिद्धांत हैं. ऐसी घटनाओं में, अक्सर देखा जाता है कि गैर-दलित पुरुष गुप्त या फर्जी जानकारी के आधार पर लड़कियों से दोस्ती करते हैं, उन्हें दोस्ती के रूप में अपने जाल में फँसाते हैं, और फिर शादी या अन्य पहचान के लिए जबरन उनका धर्म परिवर्तन करवा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहाँ एक मुस्लिम युवक ने अपनी पहचान छिपाकर दलित युवती से शादी कर ली.
उत्तर प्रदेश में दलित युवतियों के साथ धोखा करके उन्हें धर्म परिवर्तन कराने के मामले रुक नहीं रहे है. न तो सीएम योगी का एंटी रोमियो squad काम आ रहा है और न ही लव जिहाद कानून काम आ रहा है. जी हां, यूपी की राजधानी लखनऊ से बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां एक दलित युवती को एक मुस्लिम युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर प्यार के जाल में फंसाया और फिर उससे शादी की. ये मामला है लखनऊ के रहीमाबाद का, दलित युवती के साथ धोखा करने वाले मुस्लिम युवक का नाम कमरूल हक है लेकिन दलित लड़की से उसने अपना नाम विवेक रावत बताया था.
धोखे से करी दलित युवती से शादी
पीड़िता की शिकायत के अनुसार नाम और धर्म छिपाकर उससे शादी की गई लेकिन शादी के बाद जब उसे सच्चाई पता चली तो पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने कमरूल हक का विरोध किया, जिसके बाद आरोपी के परिवार वालों ने पीड़ित दलित युवती के साथ मारपीट कर उसे जबरन घर में बंदी बना कर रखने की कोशिश की. अब पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 352 (हमला) और 376 (बलात्कार) जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दबिश देकर कमरूल हक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि युवक हरदोई का रहने वाला है और विवेक रावत के झूठे नाम से ट्रैवल ऐजेंसी चलाता है.
और पढ़े: Madhya Pradesh: पानी के छींटे गिरने से भड़के दबंग, दलित युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा