Dalit youth murder: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) से एक चौकाने वाला ममला सामने आया है. जहाँ दलित पशुमित्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गयी है. वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया और मामले की जाँच में लगी हुई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: दलितों के दम पर बिहार की सत्ता का रास्ता? सियासी दलों के वादों की बौछार
दलित पशुमित्र की चाकू मारकर हत्या
भारतीय समाज में, खासकर ग्रामीण इलाकों में, दलित समुदाय ( अक्सर धोखाधड़ी और भेदभाव और मारपीट हत्या का शिकार होता है. झूठे वादों और लालच के ज़रिए उनका शोषण किया जाता है, जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति और कमज़ोर हो जाती है और यही कारण है की आज भी वो अपने हक़ की लडई नहीं लड़ पाते है और हत्या और मौत का शिकार हो जाते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस से सामने आया है, जहां एक दलित पशुमित्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.
दरअसल, ये मामला हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का है. जहां एक 48 साल के विनय कुमार पशु चिकित्सा विभाग में पशुमित्र के तौर पर कार्यरत था, मंगलवार की शाम को वो पशुओं को देखने लिए जा रहा था, लेकिन तभी गांव के ही 2 युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। मृतक के सीने पर गहरा घाव किया गया था. हमला होने के कुछ देर बाद ही परिवार वाले भी वहां पहुंच गए, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, किसी तरह पीड़ित परिवार पशुमित्र को अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने विनय को मृत घोषित कर दिया.
तहरीर पर दो आरोपी गिरफ्तार
पलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वो तुरंत मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही इस घटना से गुस्सायें गांव वालों को शांत करा कर पीड़ित परिवार की तहरीर पर दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक हाथरस, चिंरजीव नाथ सिंह के मुताबिक ये हमला क्यों किया गया इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन मृतक के भाई लीतेश की तहरीर पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर के उनके पूछताछ जारी है. जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पीड़ित परिवार से बात करने पहुंचे और प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने की मांग की है.
और पढ़े: दलितों के दम पर बिहार की सत्ता का रास्ता? सियासी दलों के वादों की बौछार