लखीमपुर में दबंगों का कहर दलित परिवार का घर तोड़ा, ₹20 हजार लूटे और बेटी से बदसलूकी

Lakhimpur latest news
Source: Google

Lakhimpur news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP) के लखीमपुर (Lakhimpur) से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जहाँ कुछ भूमाफियाओं ने एक वाल्मीकी समाज (Valmiki Community) के पूरे परिवार को बेघर कर दिया है. जब इतने से उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने दलित परिवार के घर को तोड़ फोड़ दिया. जिसके बाद से पीड़ित परिवार बुनयादी चीजो के लिए भी दर-दर को मोहताज़ हो गया है. वही इस मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद (Army Chief Chandrashekhar Azad) ने सरकार पर निशाना साधा है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे ममाले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: दहेज नहीं, जाति बनी मौत की वजह! घर लौटने पर दलित दामाद की पीट-पीटकर हत्या

दबंगों ने दलित परिवार पर बरपाया कहर

क्या दलितों को समाज में रहने का अधिकार नहीं है, क्या दलितों को अपने घरों में रहने का अधिकार नहीं है? अगर हाँ, तो ऊँची जाति के दबंगों को यह बात समझ क्यों नहीं आती, वे दलितों को चैन से क्यों नहीं जीने देते, दलित परिवारों के साथ मारपीट क्यों करते हैं और जब चाहें उनके घर में तोड़-फोड़ करके उन्हें बेघर क्यों कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के लखीमपुर से सामने आया है, जहाँ भू-माफियाओं ने वाल्मीकि समाज के एक पूरे परिवार को बेघर कर दिया है. दरअसल यह घटना लखीमपुर ज़िले की गोला तहसील (Gola Tehsil) के बांकेगंज (Bankeganj) की में हुई है.

जहां इंदल वाल्मीकि के घर को पूरी तरह से तोड़ फोड़ दिया गया है. स्थानीय बीजेपी नेता पर इसका आरोप लगा है, जिसने अपने घर के विस्तार के लिए बिना किसी नोटिस के 30 सालों वहां रह रहे इंदल वाल्मीकि के घर पर बुल्डोजर चलवा दिया. जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.

पीड़ित परिवार का आरोप

पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके घर में रखे 20 हजार रूपये भी चोरी किए गए और साथ ही उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की गई. अब इस मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने वाल्मीकी समाज के लोगों को एकजुट होकर इस अन्नाय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने दोषी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

वही इस घटना को लेकर दलित सांसद चंद्रशेखर ने राजस्व विभाग और पुलिस के मिलीभगत करने वाले अधिकारियों पर आपराधिक मुक़दमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई के साथ- साथ पीड़ित इंदल वाल्मीकि परिवार को पर्याप्त मुआवज़ा, स्थायी आवास और पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

और पढ़े: Mahoba: दलित बुजुर्ग को जातिसूचक गालियां देकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *