Telangana news: हाल ही में तेलंगाना (Telangana) के करीमनगर (Karimnagar) के गांधी चौक से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जहाँ दबंगों ने रात के अँधेरे का फायदे उठाते हुए बाबा साहिब (Baba Sahib) की मूर्ति को तोड़ दिया है। पता लागने पर दलित समाज के लोगो ने मूर्ति को दुबारा स्थपित करने के प्रोटेस्ट किया साथ ही चेतावनी भी अगर जल्द से जल्द मूर्ति स्थापित नहीं कि गयी तो वो और तेज़ आन्दोलन करेंगे। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
और पढ़े: दबंगों का कहर: हाथरस में दलित युवक की चाकू से हत्या, गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम
आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर विरोध
देश में बाबा साहेब डॉ. बी.आर. आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की घटनाएँ अक्सर सामने आती रहती हैं, जो एक गंभीर सामाजिक और राजनीतिक समस्या है। ये घटनाएँ समाज में आक्रोश और तनाव पैदा करती हैं। इनके विरोध में एक सशक्त और प्रभावी पहल की आवश्यकता है, जो न केवल आक्रोश को अभिव्यक्त करे, बल्कि विरोध के उद्देश्य और गंभीरता को भी स्पष्ट करे ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है। जहां बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के हटाये जाने को लेकर किसान नगर के निवासियों और दलित संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया है।
दरअसल, ये घटना करीमनगर के गांधी चौक की है, जहां दलित समुदाय के लोग धरने पर बैठे है, उन्होंने मांग की है कि किसान नगर में मौजूद मूर्ति स्थल पर लगी बाबा साहब की मूर्ति को कुछ दबंगो ने रात के अंधेरे में नुकसान पहुंचाया है। जिसके बाद से प्रदर्शनकारियों ने धरना देते हुए कहा कि वो चाहते है कि बाबा साहब की मूर्ति फिर से स्थापित की जाये।
और पढ़े: Madhya Pradesh: जातिगत नफरत की भेंट चढ़ा दलित युवक, शिवपुरी में पीट-पीटकर मार डाला
दलित समाज ने दी चेतावनी
आपको बता दें, कि मूर्ति साल 2016 में नगर निगम के परमिशन से लगाई गई थी, लेकिन कुछ मनुवादी मानसिकता के लोगो ने मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की और नगर निगम ने जेसीबी से उस मूर्ति के हटा दिया, जबकि दलित समाज मूर्ति स्थल पर बाबा साहब की जयंति और पुण्यतीथि मनाता आया है, उन्होंने सीधे तौर पर चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द मूर्ति स्थापित नहीं हुई तो वो लोग बड़ा आंदोलन करेंगें।
इस मौके पर पूर्व पार्षद एडला अशोक, कुर्रा तिरूपति, संपति अशोक, कल्लेपल्ली नवीन, धारापल्ली क्रांति, जिला अंबेडकर यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष कयादासी प्रभाकर, राज्य नेता गज्जा आनंद राव, और एमआरपीएस नेता दांडू अंजैया समेत कई दलित नेता इस प्रदर्शन में मौजूद थे। वहां पुलिस ने भी रास्ता जाम करने को लेकर कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल मूर्ति को फिर से स्थापित करने को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।