हाल ही में उत्तर प्रदेश (UP) के मैनपुरी (Mainpuri) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। एक दलित व्यक्ति की ज़मीन पर कुछ दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया। पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने युवक की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। युवक ने खुद पर, अपनी पत्नी और बच्चों पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालाँकि, आस-पास के लोगों ने किसी तरह पूरे परिवार को बचा लिया और पुलिस को सूचना दी। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
और पढ़े: दलित परिवार के घर में लूटपाट और आगजनी, चतरा पुलिस मामले की जांच में जुटी
परिवार पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी का प्रयास
हाल ही में मैनपुरी से एक खबर सामने आई जहां दबंगों ने एक दलित युवक की जमीन को हथिया लिया, और जब उसने इसकी शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो वहां भी पूरी तरह से अनसुना कर दिया गया इसके बाद दलित युवक ने एक ऐसा कदम उठाए जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया। दरअसल यह मामला यूपी के मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र के संसारपुर से है जहां तहसीलदार ऑफिस के सामने राजेश जाटव नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अपनी दो बेटियों समेत खुद को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की, गनीमत है कि उसके माचिश जलाने से पहले ही लोगों ने उसे आकर रोक लिया।
दबंगों ने हथिया दलित युवक की जमीन
पीड़ित दलित युवक का उद्देश्य केवल इतना था कि उसकी हथियाई गई जमीन को वापस करने के लिए प्रशासन कोई कदम उठाए। इस घटना के सामने आने के बाद तहसील ऑफिस में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने बताया कि 3 साल पहले उसके पिता राजबहादुर ने मरने से पहले जमीन का एक टुकड़ा बेचा था और तय हुआ था कि बैनामा करके 10 फीट जमीन पर रास्ता बनाया जाएगा, लेकिन अब उसकी 18 फिट जमीन को हथियाया जा रहा है।
झूठ और धोखाधड़ी से जमीन पर कब्ज़ा
मौके पर पहुंचे एसडीएम (SDM) अभिषेक कुमार और सीओ संतोष कुमार ने दूसरे पक्ष को बुलाया और उन्होंने जमीन के सारे कागजात देखे है जिसमें 18 फिट की सड़क दर्ज है। जिसपर सड़क बनाया जा रहा है। लेकिन पीड़ित ने कहा कि उनसे झूठ और धोखाधड़ी से 10 फीट की बजाए 18 फिट की सड़क की जमीन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जब अधिकारियों ने हमारी बात भी सुनी तो हमें मजबूरी में आत्महत्या करने की कोशिश जैसा कदम उठाना पड़ा। फिलहाल पुलिस इस मामले में धोखाधड़ी की बात को स्वीकार नहीं कर रहीं है, लेकिन फिर भी इसकी जांच की जाएगी।