Shahabad News: दलित परिवार की शादी में पत्थरबाजी पर बवाल, पीड़तों से मिले सांसद और कही ये बात

Shahbad news, Caste Discriminations
Source: Google

Shahabad News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के शाहाबाद के भूड़ासी गांव में हाल ही में दलितों की बारात पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में कथित तौर पर जातिगत भेदभाव के चलते बारात को निशाना बनाया गया, जिससे इलाके में सामाजिक तनाव बढ़ गया। तो चलिए आपको इस लेख में बताते है पीड़तों से मिले सांसद ने पीड़ितो से क्या कहा।

और पढ़े: Rampur: दलितों की बारात पर पथराव, पुलिस ने किया तीन गिरफ्तार 2 नाबालिग भी शामिल

तीन आरोपी किया गिरफ्तार  

शाहाबाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दलित बारात पर पथराव के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो नाबालिग हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी को जेल भेज दिया गया है। हालांकि, इस मामले में नामजद ग्राम प्रधान समेत 5 अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपियों में विकास, नेमपाल और सोनू शामिल हैं। इनमें से दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बता दें, यह घटना शनिवार रात दलित समाज के धर्मवीर की बेटी खुशबू की बारात में हुई। अंबेडकर और जाटव समाज के गीत बजने पर आरोपियों ने पथराव कर दिया। पीड़ित धर्मवीर की शिकायत पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

और पढ़े: Karnataka News: दलित युवक के मंदिर में कदम पड़ते ही बिलबिला उठे जातिवादी, फिर जो हुआ…

आरोपियों को बक्शा नहीं जायेगा

आपको बता दें, यह घटना उस समय हुई जब भुड़ासी गांव में दलित समाज के धर्मवीर की बेटी की बारात निकल रही थी। आरोप है कि कुछ लोगों ने अंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर आपत्ति जताई और बारात पर पथराव किया। इसके बाद उपद्रवियों ने पंडाल में पहुंचकर तोड़फोड़ की और खाने को बर्बाद कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया, जिसके बाद दो सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

शाहबाद के भुड़ासी गांव में दलित परिवार की शादी में पथराव की घटना के बाद इलाके में तनाव है। इस घटना को लेकर हंगामा मचा हुआ है और स्थानीय सांसद ने पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। वही घटना के बाद रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने को भी कहा है। सांसद ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *