Uttar Pradesh: शादी समारोह में खाना क्या छू दिया, दलितों पर टूट पड़े मनुवादी, 11 पर दर्ज हुआ मुकदमा

Gorakhpur news, Brutally Beaten Dalit
Source: Google

Gorakhpur news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहां एक शादी समारोह के दौरान दलित व्यक्तियों ने शादी समारोह में परोसे गए खाने को छू लिया जिसके बाद मनुवादी विचारधारा से जुड़ी भीड़ ने उस पर हमला कर दिया और 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में बताते है।

और पढ़े: भारत में 24 घंटे होता है दलित, पिछड़े, अति पिछड़े और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार, राहुल गांधी ने उठा दिए सवाल!

दलित व्यक्ति के साथ मारपीट

कहा जाता है कि मेरा देश चांद पर जा रहा है लेकिन आज भी वो उसी पुरानी सोच के साथ जी रहा है। जी हां, देश में अत्याचार और छुआछूत खत्म नहीं हो रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां खाना छूने पर आधा दर्जन दलितों की पिटाई कर दी गई। शादी समारोह में खाना खाने गए दलित युवक की राजभर समुदाय के लोगों ने पिटाई कर दी। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। दरअसल, मारपीट का ये मामला 9 मई का है। आरोपियों ने दलित समुदाय के लोगों की पिटाई इसलिए की क्योंकि उन्होंने शादी समारोह में बने खाने को छू लिया था। जबकि, पीड़ितों को दावत का निमंत्रण मिला था।

आपको बता दें, इस घटना के अनुसार 9 मई को दुधई गांव में लालजी के घर शादी समारोह था। कार्यक्रम में सभी लोग मौजूद थे और दावत चल रही थी और सभी लोग खाना खा रहे थे। दावत का निमंत्रण मिलने पर गांव का ही दलित युवक दीनानाथ अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में खाना खाने पहुंचा। लेकिन ऊंची जाति के लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में दीनानाथ ने बताया कि जब उसने खाने की थाली उठाई तो राजभर समुदाय के सोनू, रामचंद्र और भीम ने उसे रोक लिया और कहा कि तुमने खाना कैसे छुआ?

और पढ़े: Shahabad News: दलित परिवार की शादी में पत्थरबाजी पर बवाल, पीड़तों से मिले सांसद और कही ये बात

परिवार के साथ गाली-गलौज

आरोप है कि उन्होंने दीनानाथ और उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की और उन्हें भगा दिया। वे सभी घर वापस चले गए। इसी बीच रात को तीनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर आ धमके। आरोपियों ने लाठी-डंडों और चाकूओं से लैस होकर उन पर हमला कर दिया। उन्हें बुरी तरह पीटा, जिससे परिवार की महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *