Uttar Pradesh News: एटा में 10 साल के दलित बच्चे से हैवानियत! पत्थर से कुचला, आंखें और निजी अंग काट दिए

Dalit Child Murder, Dalit Child Murder Etah
Source: Google

Etah news: हाल ही में उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है, जहां मिरहची थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में 10 साल के दलित बच्चे की बेरहमी से हत्या की खबर वाकई दिल दहला देने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे की आंखें फोड़ दी गईं, उसका सिर पत्थर से कुचल दिया गया और उसके प्राइवेट पार्ट भी काट दिए गए। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको पूरा मामला बताते हैं।

और पढ़े: मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट पर बवाल, ASP और भीम आर्मी के धरने से सनसनी

जानें क्या है पूरा मामला 

उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां एक नकाबपोश बदमाश ने मासूम बच्चे की चाकू से गोदकर और पत्थर से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। मासूम बच्चे का शव जिसने भी देखा, सहम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एटा के आलमपुर गांव में बुधवार सुबह एक 11 वर्षीय दलित बालक की आम के बाग में चाकू से गोदकर और पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं  हत्यारे ने बालक की आंखें फोड़ दीं और चेहरे, गर्दन, पेट और गुप्तांगों पर चाकू से वार किए।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और नाबालिग लड़के के शव को जांच के लिए भेज दिया। बता दें, मृतक की पहचान अनुज कुमार के रूप में हुई है। वह परिवार का इकलौता बेटा था। हमले में अनुज के दो दोस्त अजीत (11) और नितिन (12) भी घायल हो गए। मृतक अनुज की मां की शिकायत पर मिर्ची थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और पढ़े: Karnataka News: दलित युवक के मंदिर में कदम पड़ते ही बिलबिला उठे जातिवादी, फिर जो हुआ…

बगीचे के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ

युवक अपने दोस्तों के साथ शौच के लिए आम के बगीचे में गया था। पुलिस ने आम के बगीचे के मालिक और बगीचे की मकान मालकिन को हिरासत में ले लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। गांव आलमपुर निवासी मृतक अनुज के पिता सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे उसका बेटा अपने दोस्तों के साथ शौच के लिए आम के बगीचे में गया था। इस दौरान मुंह पर तौलिया बांधे एक व्यक्ति ने अचानक बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया। अनुज के दोनों दोस्त किसी तरह आतंकियों के हमले से बचकर भागने में सफल रहे, लेकिन अनुज को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। अनुज के दोनों दोस्त भी घायल हैं। इनमें से एक को चाकू से वार किया गया है।

माँ और बहनों का रो-रो कर बुरा हाल 

आपको बता दें कि इस घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। अनुज के अलावा पीड़ित दंपत्ति की तीन बेटियां हैं। सभी बच्चे गांव में ही पढ़ाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहनें रोते हुए कह रही थीं कि अब वो किसे राखी बांधेंगी और किसके साथ भाई दूज का त्योहार मनाएंगी। मां मिथलेश भी बार-बार अपने बेटे का नाम पुकार रही थीं और बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। आपको बता दें कि अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *