दलित युवक से मारपीट पर भड़के पंजाब SC कमीशन के चेयरमैन, जलालाबाद के DSP को लगाई सख्त फटकार!

Punjab news, Caste Discrimination with Dalit youth
Source: Google

Dalit Youth Beat Case: हाल ही में पंजाब से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां जलालाबाद में दलित युवक की पिटाई की घटना पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस मामले में ढिलाई बरतने पर जलालाबाद के डीएसपी को फटकार लगाई है। जिसका एक विडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है।

और पढ़े: छतरपुर में दलित परिवार का सनसनीखेज आरोप: जबरन करवाया धर्म परिवर्तन, देवी-देवताओं की तस्वीर हटाई, बाइबिल थमाई!

जानें क्या है पूरा मामला  

दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हर दिन कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। देश का कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां से कोई खबर न आई हो। अब पंजाब से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पंजाब के अमीर खास के अंतर्गत घुल्ला गांव में हुई मारपीट की बात कही जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस घटना में पीड़ित ने अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वीडियो में चेयरमैन गढ़ी डीएसपी गिल को मामले में कथित ढिलाई और उचित कार्रवाई न करने के लिए फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मिली जानकारी में, दलित युवक पर हमले की शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर सांपला ने नाराजगी जताई। उन्होंने डीएसपी (DSP) को तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और दोषियों को सजा मिल सके।

और पढ़े: Barabanki Crime: दलित युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, पुलिस ने FIR तक नहीं लिखी – सिस्टम पर उठे सवाल यहाँ पढ़े पूरी खबर

दलित समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार

आपको बता दें, यह घटना दलित समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर चिंता पैदा करती है और इस मामले में एससी आयोग की त्वरित प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण है। आयोग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अनुसूचित जाति के लोगों के अधिकारों की रक्षा हो और उनके साथ कोई अन्याय न हो।

दलित समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार आज भी भारत की सामाजिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। आज भी कई क्षेत्रों में भेदभाव, हिंसा, सामाजिक बहिष्कार और आर्थिक शोषण जैसी घटनाएं जारी हैं। शिक्षा, रोजगार और न्याय तक समान पहुंच में बाधाएं बनी हुई हैं, जो दलितों के विकास को सीमित करती हैं। कानून और संवैधानिक अधिकार होने के बावजूद जमीनी स्तर पर उनका क्रियान्वयन कमजोर है। जब तक सामाजिक मानसिकता में गहरा बदलाव नहीं आएगा, तब तक यह अन्याय पूरी तरह खत्म नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *