Prayagraj Kerala Story: हाल ही में फिल्म द केरल स्टोरी की कहानी से मिलती जुलती एक खबर सामने आई है जहां प्रयागराज (Prayagraj) से एक दलित लड़की (Dalit girl) को अगवा कर पहले दिल्ली लाया गया उसके बाद उसे केरल (Kerala) ले जाया गया जहां उसे जिहादी बनने की ट्रेनिंग दी गई और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था लेकिन लड़की जैसे तैसे आरोपियों के चंगुल से छूटकर केरल पुलिस के पास पहुंची जहां उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए लड़की ने बताया कि ट्रेनिंग देने के बाद उसे दुबई में एक शेख को बेचा जा रहा था. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: यूपी में इंसानियत शर्मसार: ‘भूखा हूं, रोटी दे दो’ कहने पर युवक को मिली ऐसी कि सुनकर कलेजा कांप जाएगा
दलित लड़की का चौकाने वाला खुलासा
कुछ दिनों से प्रयागराज के एक मामले तेजी से तूल पकड़ा है. दरअसल गंगानगर के फूलपुर में रहने वाली एक अनुसूचित जाति कि किशोरी को केरल में ले जाकर मतांतरण कराने और जिहादी बनाने की कोशिश की गयी है। मामले में फूलपुर पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तिलहट गांव की दरकशा बानो, उसके सहयोगी कैफ को गिरफ्तार किया है।
प्रयागराज से अगवा करके केरल ले जाकर जिस दलित लड़की का धर्मांतरण किया गया था, उसने अब एंटी टेरर स्क्वॉयड यानी ATS के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं. दरअसल, केरल से बरामद हुई इस पीड़ित दलित बच्ची ने भारत में फैले आतंकी नेटवर्क (Terrorist Network) के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि उसे जबरन धर्म परिवर्तन करा कर इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया गया, उसका शारीरिक शोषण किया गया और उसे आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही थी.
और पढ़े: “दलितों, किसानों के साथ खड़े होना ‘राष्ट्र-विरोधी’ नहीं”: मेधा पाटकर का बीजेपी सरकार पर निशाना
आमिर शेख को बेचने की तैयारी
अब दलित बच्ची ने एक और खुलासा करते हुए एटीएस (anti-terror squad) को बताया कि उसे ट्रेनिंग देकर वो लोग दुबई (Dubai) भेजने की तैयारी में थे, वो भी किसी अमीर शेख के पास. इसके लिए उसे अगवा करने वाली दरकशा बानो ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी कीमत भी लगा दी थी. लेकिन बच्ची भाग निकली और उन सब की ये योजना धरी की धरी रह गई. दलित नाबालिग बच्ची के इस खुलास ने हड़कंप मचा दिया है. इस मामले में दरकशा बानो और उसके एक साथी की गिरफ्तारी हुई है लेकिन तीसरे आरोपी मोहम्मद ताज को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. यह मामला काफी हाइलाइट हुआ है पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें, शुरुआती छानबीन में पता चला है कि दरकशा बानो का एक बड़ा संगठन है, जो गरीब परिवार की लड़कियों को पैसे का लालच देकर अपने झासें में फसती है। जिसके बाद उनकी मज़बूरी का फायदा उठाया जाता है उनसे जबरन गलत काम करवाए जाते है उनको अंतकी बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है. वह देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले संगठन के लिए काम करती है.