Dalit couple beaten up: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मैनपुरी (Mainpuri) से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जहाँ दबंगों ने गाँव के रसोइयों की बेरहमी से पिटाई की और जब उनका मन नहीं भरा तो उन्हें जूतों से पेशाब भी पिलाया. यह सब एक ज़मीनी विवाद के चलते हुआ, जिसके लिए दबंग इस हद तक गिर गए कि उन्होंने दलित दंपत्ति की पिटाई की और उन्हें जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया. तो आइए इस लेख में आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.
और पढ़े: दलित नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज
जमीन विवाद में दलित दंपत्ति की पिटाई
देश में जिस दिन दलितों का उत्पीड़न न हो उस दिन मनुवादियों के गले से निवाला नहीं उतरता. हर दिन दलितों को सताने में ये मनुवादी विश्व रिकार्ड बनाते जा रहे हैं. जहां मन किया. वहीं पकड़कर दलितों की पिटाई हो जाती है. पिछले कुछ समय में ऐसे तमाम मामले सामने आए, जब उंच समुदाय से आने वाले लोगों ने दलित बेटियां का अपहरण किया, उनके साथ दुष्कर्म किया और उनके साथ मारपीट कर जबरन पेशाब पिलाया. अब ऐसा ही एक मामला यूपी के मैनपुरी से सामने आया है. जी हाँ, बीते दिन दबंगों द्वारा दलित दम्पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया जहाँ दबंगों ने जमीनी विवाद के कारण दलित दम्पति के बर्बरता की.
दरअसल, बीते सोमवार को जब पीड़ित दम्पति अपनी पट्टे की जमीन पर निर्माण करा रहे थे. तभी दबंग आरोपी वह पहुचे और उन्होंने कनपटी पर बंदूक सटाकर आरोपी दलित दंपति को एक कमरे में ले गए और बंद कर दिया. वहां विजेंद्र यादव ने उन्हें जूते में पेशाब कर जबरन पिलाया. वही जिस जमीन पर दलित दम्पति निर्माण करवा रहे थे. उस जमीन पर दबंग जबरन कब्जा कर रहे थे. दो दिन पहले ही प्रशासनिक अफसरों ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर पीड़ित दलित दंपती को जमीन वापस दिलाई थी. इस बात से चिढ़कर दबंगों ने ये शर्मनाक हरकत को अंजाम दिया है.
और पढ़े: दलित महिला के साथ पुलिस थाने में बर्बरता! अनुसूचित जाति आयोग ने ADGP से मांगी रिपोर्ट
एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित दलित दंपति ने स्थानीय थाने में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित दंपति ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने थाना प्रभारी को पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमारे गांव में 8 बिस्वा जमीन है, इस जमीन पर गांव के दबंग विजेंद्र उर्फ टिंकू, शीलेश, सुषमा और सनी काफी समय से कब्जा कर रहे थे. तहसील में शिकायत के बाद रविवार को तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर से अवैध कब्जे को ध्वस्त करा दिया. जमीन दलित परिवार को वापस कर दी गई. इस कार्रवाई से आरोपी भड़क गए. वही अब इस मामले पर सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है. कोतवाली पुलिस को जांच कर तहरीर के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.