Hamirpur: दबंगों का खौफनाक तांडव, पुलिस के सामने दलित किसान पर हमला कर तानी बंदूक फसल करी बर्बाद

Hamirpur news, Bullies attack on Dalit farmer
Source: Google

Dalit farmer attacked in Hamirpur: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) से चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहाँ दबंगों का खौफनाक तांडव देखने को मिला और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाई. दरअसल गाँव के दबंगों ने दलित किसान के साथ बेहरमी से पहले मारपीट की उसे जान से मरने की धमकी दी इतना ही नहीं उसके कान पर बदूंक तान दी. जिसके बाद दलित किसान की सारी फसल को नष्ट कर दिया. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते है.

और पढ़े: दलित युवती से रेप के बाद किडनैप कर गर्भपात कराने दमोह ले जाकर पहाड़ी से इसलिए फेंका

दबंगों ने दलित किसान पर तानी बंदूक

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बदमाशों ने पुलिस की मौजूदगी में एक दलित किसान और उसके परिवार पर हमला कर दिया. यह घटना सुमेरपुर कस्बे (Sumerpur Town) में केंद्रीय विद्यालय (Central School) के पास एक खेत में हुई और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, रामपाल नाम के एक दलित किसान और उसके परिवार पर बदमाशों ने बेरहमी से हमला किया. तभी उसी गाँव के मान सिंह, उसका बेटा आशीष सिंह, विकास सिंह और दस अन्य लोग हथियारों के साथ वहाँ पहुँच गए और हंगामा करने लगे.

दबंगों ने रामपाल और उसके परिवार के साथ गाली-गलौज और बेरहमी से मारपीट की. खेत में बोई गई फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया और खेत में बनी झोपड़ी को भी गिरा दिया. वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश न सिर्फ़ किसान की पिटाई कर रहे हैं, बल्कि उसकी फ़सल को भी नष्ट कर रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुआ और वे मूकदर्शक बने रहे. बदमाशों ने हद तो तब पार कर दी जब उन्होंने किसान पर बंदूक भी तान दी, जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि उन्हें क़ानून का ज़रा भी डर नहीं था.

और पढ़े: उदित राज का बयान: दलित को भेजते तो गर्व होता, अंतरिक्ष मिशन पर जातिगत टिप्पणी!

फोर्स बुलाकर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया और सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया. हद तो तब हो गयी थी जब पुलिस के सामने भी दबंगों ने दलित किसान को मारना जारी रखा किसी तरह किसान जान बचने के लिए खेत की तरह भाग तो दबंगों ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. वही आपको बता दें, मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वही पीड़ित दलित किसान की शिकायत पर मान सिंह, उसका बेटा आशीष सिंह, विकास सिंह और दस अन्य लोगो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वही पुलिस प्रभारी ने पीड़ित दलित किसान को आश्वसन दिया है. मामले की जाँच हो रही है जल्द ही आरोपीयो को सख्त सजा दी जाएगी.

आपको बात दें, यह घटना उत्तर प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था और ख़ासकर दलित समुदाय की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस की मौजूदगी में इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देना दर्शाता है कि अपराधियों में ज़रा भी डर नहीं है और उन्हें अपने किए की सज़ा मिलने का भी डर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *