Amroha: पुरानी रंजिश में दलित परिवार पर हमला, 4 महिलाएं घायल गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Amroha News, Caste Discrimination
Source: Google

Amroha news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) आजमपुर गांव (Azampur village) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ एक दलित परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया, जिसमें चार महिलाएं घायल हो गईं. यह घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत स्थनीय थाने में जाकर दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: जमीन विवाद को लेकर मैनपुरी में दलित परिवार पर हमला, पुलिस से कार्रवाई की मांग

दलित परिवार पर दबंगों का हमला

भारत में दलित उत्पीड़न एक ऐसा सामाजिक संकट है, जो संविधान द्वारा दिए गए समानता और न्याय के अधिकारों के बावजूद आज भी गहरी जड़ें जमाए हुए है. सदियों से चली आ रही जातिगत व्यवस्था ने दलितों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से हाशिए पर धकेल दिया. आज़ादी के बाद कानूनों और आरक्षण जैसी नीतियों के माध्यम से दलितों को बराबरी दिलाने की कोशिशें हुईं, लेकिन वास्तविकता यह है कि चाहे वह गाँव की गलियों में हो, शिक्षा संस्थानों में या फिर कार्यस्थलों पर, दलितों का उत्पीड़न भेदभाव और हिंसा के रूप बदलकर अब भी मौजूद हैं.

ऐसा ही एक दलित उत्पीड़न का मामला यूपी के अमरोहा से है, जहां बाढ़ के पानी में नहाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी शुरु हो गई और उस कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया। ये घटना यूपी के अमरोहा जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव की है. दरअसल, यूपी के कई ईलाकों में इस वक्त बाढ़ आई हुई है, बाढ़ के पानी में नहाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जिसके बाद दबंगों ने दलित परिवार पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

और पढ़े: Andhra Pradesh: हॉस्टल में दलित नाबालिग पर अत्याचार, छह आरोपी सलाखों के पीछे

दलित महिलाये गंभीर रूप से घायल

दबंगो ने घर की औरतो को भी नहीं छोड़ा. घर की 4 औरतो को भी बुरी तरह से पीटा गया. चारों महिलाओं की हालात नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना का वीडियों भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है. बताते चलें कि पुलिस के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है. हालांकि, गांव में इस वक्त तनाव का माहौल है और मौजूदा स्थिति को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *