Chauri Chaura: शादी का वादा कर दलित युवती का यौन शोषण, गर्भवती होने पर बनाया गर्भपात का दबाव

Dalit girl rape, Gorakhpur news
Source: Google

Dalit girl raped in ChauriChaura: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) के चौरीचौरा थाना (Chaurichaura Police Station) से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहाँ एक युवक ने पहले तो दलित युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और अब जब युवती गर्भवती हो गयी है. युवक उस पर गर्भपात का दबाव बनाने लगा है. जिसके बाद महिला ने नजदीकी स्थनीय थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं.

और पढ़े: फिल्मी अंदाज में दबंगों ने की दलित से मारपीट, निवाड़ी में पुलिस तक जाने में भी अड़चन

शादी का झांसा देकर दलित युवती से बनाये शारीरिक संबंध

क्या आज़ाद भारत में दलित होना अब भी एक अपराध जैसा महसूस होता है? एक ओर संविधान (Constitution) हमें समान अधिकार देने की बात करता है, तो दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. जब समाज में जाति के नाम पर न्याय की नहीं, भेदभाव की कहानी लिखी जाती है तो सवाल उठता है क्या दलितों के लिए भारत अब भी वैसा ही सुरक्षित है जिसकी कल्पना बाबा साहेब ने की थी. जवाब है- बिल्कुल नहीं पिछले कुछ सालों में दलित सशक्त तो हुए लेकिन जमीनी स्तर पर हालात आज भी बदतर हैं. हर रोज दलित महिलाओ के साथ अत्यचार, मारपीट, बलात्कार-दुष्कर्म की खबर सामने आती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) से सामने आया है. जहाँ दलित युवती (Dalit Girl) को शादी के जाल में फँसकार उसके साथ यौन संबंध बनाये गए है.

युवती ने जब लड़के से शादी के लिए कहा तो लड़के को दलित अभद्रता का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पीड़िता ने गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा निवासी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसका एक साल से युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. युवती अब चार माह की गर्भवती है.

युवती को दी जान से मारने की धमकी

वही जब पीड़िता और उसके परिवार ने लड़के के परिवार से बताया बताया तो वह उसे आपनाने से इनकार कर रहा है. और किशोरी पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि वो अपना गर्भपात करा ले. नहीं तो उसको और उसके परिवार को जान से मार दिया जायेगा.  वही मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक चौरी चौरा पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है. दूसरी और पुलिस ने पीड़िता और उसके परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी.

और पढ़े: दलित बस्ती को मिली राहत: पूर्व विधायक ने बारिश में किया सड़क का मुआयना, 24 घंटे में शुरू हुआ निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *