Firozabad news: हाल ही में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. जहाँ एक दलित युवक कुछ दबंगों ने दुकान में घुस कर उसकी बेहरमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया है. जिसके बाद पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं .
दुकान में घुस कर दलित युवक की पिटाई
दलितों के साथ अत्यचार समाज में के परेशानी बा गया है. जब चाहे जहाँ चाहे दबंग दलितों के साथ मारपीट करने लगते है. ये सब आज से नहीं सदियों से चला आ रहा है. कहने को आज समाज में सरकार ने इतने बदलाव कर दिए हैं. लेकिन मनुवादी सोच नहीं बदली है. ऐसा ही एक दलित उत्पीडन का मामला युपी के फिरोजाबाद से सामने आया है. जहाँ दलित युवक पर कुछ मनुवादियों का कहर देखने को मिला है.
दरअसल, यह मामला यूपी के फिरोजाबाद के सुहाग नगर इलाके का है, जहां उच्च जाति के 5 लोगों मामूली कहासुनी ने एक बाद दलित दुकानदार की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं दलित युवक को पहले तो घसीटते हुए दुकान के बाहर ले गए फिर उसे लात-घूसें से बेहरहमी से पीटा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रहा है.
UP के फिरोजाबाद में कुछ लोगों ने दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की#Firozabad | #UP | @arzoosai pic.twitter.com/wUFQ46ImAX
— NDTV India (@ndtvindia) August 13, 2025
और पढ़े: Amroha: पुरानी रंजिश में दलित परिवार पर हमला, 4 महिलाएं घायल गांव में भारी पुलिस बल तैनात
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दबंग किस तरह से दलित युवक की पिटाई कर रहे है. साथ ही वे दलित युवक को जातिसूचक गलियां भी दे रहे हैं. मन भर पीट लेने के बाद दलित युवक को अधमरी अवस्था में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है और न ही अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई है. वही इस घटना के बाद से एक बार फिर सरकार और कानून पर सवाल उठ रहे है कि कब तक आखिर दलितों के साथ अत्याचार होते रहेंगे, कब देश में ऐसे कानून बनेंगे?